सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

जालौन-जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन वृहद गौशाला ग्राम पियानिरंजनपुर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने निर्माणाधीन वृहद गौशाला विकासखण्ड डकोर के ग्राम पियानिरंजनपुर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि 15 दिवस के अन्दर बाउण्ड्रीवाल, लाईट, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये।
उन्होने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा।
उन्होने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर ब्लैक लिस्ट किये जाने की चेतावनी दी। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राथमिकता पर विद्युत कनेक्शन, पानी की व्यवस्था के साथ-साथ गौशाला में गौवंश के देखरेख हेतु केयर टैकर नियुक्त किये जाये।
उन्होने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन वृहद गौशाला को एक माॅडल गौशाला के रूप में विकसित की जाये।
खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि गौशाला के बाहर एक तालाब का निर्माण कराया जाये ताकि गौवंश के लिये पानी की व्यवस्था बनी रहे। साथ ही चारागाह की जमीनों पर नेपियर घास उगाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

​माहिल तालाब में आशिकी करते जोड़ो को 100 no ने दबोचा

Divyansh Pratap Singh

1984 सिख दंगे में SIT ने 4 आरोपियों को घाटमपुर से किया गिरफ्तार

Ajay Swarnkar

श्याम परिवार द्वारा गरीबों को भोजन वितरण का दूसरा दिन

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.