उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों की कक्षा आठ में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई के दौरान ₹1000 प्रतिमाह की स्कॉलरशिप हासिल करने का सुनहरा मौका है
आवेदन वही विद्यार्थी कर सकते हैं जिनके माता-पिता की वार्षिक आय ₹350000 से कम है यही नहीं उन्होंने सातवीं कक्षा 55 फ़ीसदी अंक से पास की हो ऐसे विद्यार्थी शासन स्तर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा को उत्तीर्ण कर स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैंl इच्छुक अभ्यर्थी 24 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन www.entdata.in पर कर सकते हैंl इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त से शुरू हो गए हैं 6 नवंबर 2022 को परीक्षा का आयोजन होगा एससी और एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को कुल प्राप्तांक में 5% की छूट है परीक्षा में उत्तर प्रदेश के लिए 15143 सीटें आवंटित है,जिसमे जालौन जिले के लिए 163 सीट निर्धारित है
जागरूकता के अभाव में अपेक्षा के अनुरूप आवेदन नहीं आते हैं जालौन जिले में पिछले 2 साल परीक्षा के लिए 163 सीटों के सापेक्ष बमुश्किल 65 आवेदन फॉर्म भरे जाते रहे हैं विभाग ने स्थिति सुधारने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया है ताकि इस बार अधिक से अधिक बच्चे आवेदन कर सकें और स्कॉलरशिप का लाभ ले सके यह भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अभूतपूर्व योजनाओं में से एक हैl
कहां के विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
राजकीय स्थानीय निकाय अथवा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं स्कॉलरशिप की श्रेणी में केंद्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय आवासी सैनिक स्कूलों को बाहर रखा गया है
आवेदन में लगने वाले प्रमुख दस्तावेज आवेदन में प्रमुख रूप से लगने वाले दस्तावेजों में छात्र या छात्रा का जाति प्रमाण पत्र यदि वे सामान्य श्रेणी का ना हो तो और छात्र के माता-पिता का आय प्रमाण पत्र जिसमें उनकी आय ₹350000 से ज्यादा ना हो,आवेदन भरने की प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है इसमें किसी भी प्रकार का पैसा फॉर्म भरते समय नहीं लगना हैl
6 नवंबर 2022 को स्कॉलरशिप की परीक्षा होगी परीक्षा में दो प्रश्न पत्र पूछे जाएंगे जिसमें एक प्रश्न पत्र तार्किक क्षमता एवं योग्यता का और दूसरा प्रश्न पत्र सामान्य जानकारी जिसमें गणित विज्ञान और सामाजिक विषय के 90 प्रश्न आते हैंl
रिपोर्ट-अमित कुमार उत्तर जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।