उरई(जालौन)।15 अगस्त 2022 के सुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय इन्दिरा स्टेडियम उरई के तत्वाधान में प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण किया गया तदोपरान्त प्रातः 9.30 बजे इन्दिरा स्टेडियम से कालपी रोड पर क्रॉसकंट्री दौड़ में 45 बालक एवं 15 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के विजयी बालक एवं बालिकाओं को सना अख्तर, डिप्टी कलेक्टर उरई के करकमलों से पुरूस्कार प्रदान किये गये कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार यादव उप कीडा अधिकारी ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोतीलाल नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, शिवरामसिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी संदीप गहोई, रापलेन्ड सिंह, राजेश सिंह चंदेल, ममता स्वर्णकार पूजा कुमारी, सुमनसिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग का सराहनीय सहयोग रहा।
05 कि०मी०बालक वर्ग में कपिल राजपूत ग्राम अमीसा प्रथम, दिलीप पाल ग्राम बनफरा द्वितीय छत्रपाल ग्राम कमठा तृतीय एवं संतावना हेतु विपिन पाल उरई चतुर्थ,रमन ठाकुर पंचम एवं सागर राजपूत जालौन षष्ठम् स्थान पर रहे।
03कि0मी0 बालिका वर्ग में निधि बाल्मीक ग्राम खकसीस प्रथम, आलिया मंसूरी उरई द्वितीय, रानीपाल ग्राम सरसौखी तृतीय एवंसंतावना हेतु अनुपमा ग्राम रगेदा चतुर्थ, खुशी द्विवेदी ग्राम रमेदा पंचम एवं अंजू गौतम ग्राम रगेदा षष्ठम् स्थान पर रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।