सोनी न्यूज़
Other जालौन

जालौन-जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर 05 कि०मी० बालक एवं 03 कि०मी० बालिका वर्ग में क्रॉसकंट्री दौड का शुभारंभ किया।

उरई(जालौन)।15 अगस्त 2022 के सुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय इन्दिरा स्टेडियम उरई के तत्वाधान में प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण किया गया तदोपरान्त प्रातः 9.30 बजे इन्दिरा स्टेडियम से कालपी रोड पर क्रॉसकंट्री दौड़ में 45 बालक एवं 15 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के विजयी बालक एवं बालिकाओं को सना अख्तर, डिप्टी कलेक्टर उरई के करकमलों से पुरूस्कार प्रदान किये गये कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार यादव उप कीडा अधिकारी ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोतीलाल नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, शिवरामसिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी संदीप गहोई, रापलेन्ड सिंह, राजेश सिंह चंदेल, ममता स्वर्णकार पूजा कुमारी, सुमनसिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग का सराहनीय सहयोग रहा।

05 कि०मी०बालक वर्ग में कपिल राजपूत ग्राम अमीसा प्रथम, दिलीप पाल ग्राम बनफरा द्वितीय छत्रपाल ग्राम कमठा तृतीय एवं संतावना हेतु विपिन पाल उरई चतुर्थ,रमन ठाकुर पंचम एवं सागर राजपूत जालौन षष्ठम् स्थान पर रहे।
03कि0मी0 बालिका वर्ग में निधि बाल्मीक ग्राम खकसीस प्रथम, आलिया मंसूरी उरई द्वितीय, रानीपाल ग्राम सरसौखी तृतीय एवंसंतावना हेतु अनुपमा ग्राम रगेदा चतुर्थ, खुशी द्विवेदी ग्राम रमेदा पंचम एवं अंजू गौतम ग्राम रगेदा षष्ठम् स्थान पर रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

वैक्सीनेशन सेन्टरों पर आयुष्मान भारत, समस्त प्रकार के पेंशन एवं राशन से संबंधित आदि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित कैम्प लगाये जाये:DM जालौन

Ajay Swarnkar

द्वितीयस्तर संस्कृत भाषा शिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक हुआ समापन-अमित सामवेदी

AMIT KUMAR

भाकपा (माले) का राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किये जाने के खिलाफ में 27 मार्च को प्रदर्शन

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.