डॉ नूतन ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) से दिया
इस्तीफा
डॉ नूतन ठाकुर ने आज आम आदमी पार्टी (आप) से त्यागपत्र दे दिया. पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि उन्होंने 03 मार्च 2020 को आप की सदस्यता ग्रहण की थी और अपनी शक्ति तथा क्षमता भर पार्टी का कार्य कर रही थी. इस दौरान नूतन के बार-बार अनुरोध के बाद भी पार्टी के द्वारा उनकी योग्यता के अनुरूप कोई दायित्व नहीं दिया जा सका तथा उनकी उर्जा का समुचित उपयोग नहीं हो सका.
नूतन ने कहा कि इन स्थितियों में वे आप से अपना त्यागपत्र दे रही हैं.