उरई:बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने आज सामुहिक रूप से न्यायालय के काम का बहिष्कार किया और जिंदाबाद मुर्दाबाद की नारेबाजी की।

दरसल बार एसोसिएशन के तहसील कालपी मे पदस्त उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक व तहसीलदार नरेन्द्र कुमार की कार्यप्रणाली एवं व्यवहार से काफी क्षुब्ध है और दिनांक 30मई से 16जून तक हड़ताल पर रहे दिनांक 17जून से क्रमिक अनशन पर है इसके बावजूद भी उपरोक्त अधिकारियों का स्थानांतरण जानबूझकर नहीं किया जा रहा है कालपी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की गंभीर समस्या को दृष्टिगत रखते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएसन जालौन स्थान उरई की कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि जनपद में सभी अधिवक्तागण बार एसोसिएशन कालपी के समर्थन में दिनांक 27 जून को विरोध दिवस मना कर न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे!और इस आवाहन पर आज सभी अधिवक्ता कार्य से विमुख होकर एक दिवसीय हड़ताल की है।

इस मौके पर उदय शंकर द्विवेदी एडवोकेट अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन
अधिवक्ता
उपेंद्र प्रताप सिंह सेंगर महासचिव
दीपक कुलश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष
ब्रजेंद्र निरजन सँयुक्त सचिव
विनीत यादव सदस्य
ऋषि कुमार पटेल
अवधेश सिंह चौहान
ब्रज विहारी गुप्ता
सच्चिदानंद श्रीवास्तव
प. सुधीर कुमार मिश्रा
सलीम खान
के. के. शर्मा
प्रदीप दीक्षित
सोबरन कुशवाहा
संजीव दीक्षित
भूपेन्द्र कुमार
वैभव श्रीवास्तव
अंशुमान दीक्षित
विवेक सैनी
संघप्रिय गौतम
रिजवान अली आदि एडवोकेट मौजूद रहे।
*व्यूरो रिपोर्ट:सुनीता सिंह soni news उरई जालौन*