ये है वो चारो नाम
1- स्वामी प्रसाद मौर्य (पूर्व मंत्री )
2- सोबरन सिंह यादव (मैनपुरी की करहल सीट से विधायक रह चुके हैं)
3- सुशील आनंद (दलित नेता बलिहारी बाबू के पुत्र हैं । आज़मगढ़ से इन्हें लोक सभा उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया गया था बाद में इन्हें हटा कर धर्मेंन्द्र यादव को प्रत्याशी बनाया गया है)
4- शाहनवाज़ खान उर्फ़ शब्बू (आजम खान के नज़दीकी सहारनपुर निवासी सरफ़राज़ खान के पुत्र हैं )