सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश जालौन

उरई:अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता भवन में मनाई अबेडकर जयंती

 

आज जनपद जालौन के जनपद न्यायालय परिसर के अधिवक्ता भवन में अबेडकर जी की  जयंती मनाई गई इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ऋषि कुमार पटेल एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहेब ने जीवन पर्यंत दलित शोषित व दबे कुचले मजदूरों के लिए संघर्ष किया उनका संघर्ष हम सभी को प्रेरणा प्रदान करता है

बाबा साहब हर तरह के भेदभाव के प्रबल विरोधी थे कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के उत्तर प्रदेश प्रभारी विवेक सैनी एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहेब ने छुआछूत एवं भेदभाव के विरुद्ध पुरजोर संघर्ष किया एवं आज हम अगर अपना हक मजबूती से मांग सकते तो वह मजबूती हमें बाबा साहब ने ही प्रदान की है अंशुमान दीक्षित एडवोकेट ने इस मौके पर बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब जैसी शख्सियत आज के दौर में मिलना दुर्लभ है एवं बाबा साहब के सिद्धांत एवं शिक्षा मौजूदा राजनीतिक परिवेश को स्वस्थ एवं अच्छा बनाने के लिए इनका अनुकरण बेहद आवश्यक है उपेंद्र सिंह सेंगर महासचिव जिला बार संघ हो रही ने कहा कि बाबा साहब ने आज जो हमें संविधान प्रदान किया है वह हमारे देश को एक नई दिशा एवं व्यवस्थित कर रहा है हमारा मार्गदर्शन कर रहा है एडवोकेट दीपक कुलश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष जिला बार संघ उरई ने कहा बाबा साहब हम सब की अनमोल धरोहर हैं हमें उनकी शिक्षा एवं सिद्धांतों पर अनुकरण करने की आवश्यकता है प्रमोद कुशवाहा एडवोकेट ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब एक कुशल वक्ता एक प्रचारक एवं महान समाज सुधारक थे अपने जीवन में किए हुए समाज सुधारक आंदोलनों के लिए इन्हें चिरकाल तक नहीं रखा

इन्हें चिरकाल तक स्मरणीय रखा जाएगा बाबा साहब ने महात्मा ज्योतिबा राव फुले जी के आंदोलन को आगे बढ़ाया सुनीता कुशवाहा एडवोकेट राहुल प्रकाश अग्रवाल एडवोकेट कौशल किशोर एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहब ने जिन परिस्थितियों में रहकर अपने आप को एक महान शख्सियत के रूप में तैयार किया है वह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है बाबा साहब की कानून में विशेष ज्ञान रखने के कारण ही स्वतंत्र भारत का प्रथम कानून मंत्री बनाया गया था इस मौके पर पंडित श्याम नारायण शर्मा एडवोकेट सुनीता कुशवाहा एडवोकेट अनिरुद्ध निरंजन एडवोकेट प्रदीप कुमार एडवोकेट भूपेंद्र कुमार एडवोकेट पुष्पराज सिंह एडवोकेट सुरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट अनुराधा गौतम एडवोकेट  पंकज शर्मा एडवोकेट प्रबल प्रताप सिंह मुंशी जी सुरेश माली मोनी मंदिर शिवम सैनी विनोद सैनी कृष्णा सैनी लक्ष्मी देवी मुंशी जी आदि लोग उपस्थित रहे

ये भी पढ़ें :

गरीबों और दिव्यांगों को मुफ्त कंबल हुए वितरण

Ajay Swarnkar

जालौन-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बाईक रैली का आयोजन किया गया।

AMIT KUMAR

नगर पंचायत रामपुरा ने सोलह कन्याओं का कराया सामूहिक विवाह

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.