मंत्री बनने के बाद बुन्देलखण्ड पहुँचे राकेश सचान,भाजपाइयों के किया फूल-मालाओं से स्वागत

कालपी(जालौन)।रविवार को बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद प्रथम नगर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राकेश सचान का जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया तथा अपनी जीत का श्रेय भी जनता को दिया।

रविवार की दोपहर को बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी स्थित दुर्गा मंदिर चौराहे में तपती धूप में कैबिनेट मंत्री के इंतजार खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया।
जैसे ही कैबिनेट मंत्री का काफिला दुर्गा मंदिर पहुँचा तो फूल-मालाओं से लादकर कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया गया।
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सभी के मेहनत व सहयोग से सफलता मिली है। क्षेत्र की जर्जर सड़कें,बिजली, पानी,शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकता से काम कराया जाएगा।
गरीबों के लिए निशुल्क राशन आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाएंगे।
भाजपा बूथ अध्यक्ष से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक उन्होंने आभार जताते हुए कहा सीएम योगी ने जिस उम्मीद के साथ अपने मंत्रिमंडल का सहयोगी बनाया है। उनके विश्वास पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष धनश्याम अनुरागी , भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पांडेय , हरभूषन सिंह चौहान , शशिकांत सिंह चौहान,सभासद भारत सिंह यादव,आशीष चतुर्वेदी ,जगत यादव,हर्षित खन्ना ,दिग्विजय सिंह चौहान , संदीप साहू आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.