उरई(जालौन)-विश्व मानवाधिकार परिषद की जालौन इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने देश में बच्चियों के साथ हो रही दरिंदगी का विरोध करते हुये तथा पीड़ितों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिये विशाल कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च टाउन हाल से शहीद भगत सिंह चौराहा होते हुये अम्बेडकर चौराहा पहुँचा ।अम्बेडकर चौराहा पर स्थित श्री भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर सभी पदाधिकारियों , सदस्यों , समाजसेवियों तथा युवाओं ने दो मिनट का मौन धारण किया ।
विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय सचिव आशीष कौशिक जी ने कहा कि हम संगठन की ओर से केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि शीघ्र से शीघ्र दरिंदगी करने वालों को गिरफ्तार कर मृत्युदंड दिया जाये। जिलाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष जी ने कैंडल मार्च में पधारे हुये समस्त पदाधिकारियों , समाजसेवियों तथा युवाओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बच्चियों के साथ हो रही दरिंदगी के विरोध में हम शीघ्र ही महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मिलकर दरिंदों को मृत्युदंड देने की मांग करेंगे ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष यूथ प्रकोष्ठ डा. प्रियंक शर्मा, मंडल अध्यक्ष अवधेश निरंजन एडवोकेट, उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा , संगठन सचिव श्रीमती सुमन गोस्वामी व भूपेंद्र पटेल, सचिव राहुल पटेल, जिलाध्यक्ष विनय पांचाल, महासचिव आशीष त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अनुरुद्ध विश्नोई, संगठन सचिव दीपेंद्र प्रताप, सचिव महावीर व अनुरुद्ध प्रताप, नगर अध्यक्ष समीर विश्नोई, महिला प्रकोष्ठ से जिलाध्यक्ष विनीता पाण्डेय , नगर अध्यक्ष उपासना परिहार , युवराज पटेल , राधा पाण्डेय, आशू राजपूत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार