उरई(जालौन)-उत्पीड़न व शोषण के विरोध में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का धरना प्रदर्शन

उरई(जालौन)-अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को ज्ञानप दिया गया।व जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।धरने में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के सैकड़ों लोग शामिल रहे और बताया कि जनपद जालौन में वैश्य व व्यापारी समाज के ऊपर लगातार उत्पीड़न व शोषण के विरोध में विगत दो माह से अधिक बीत जाने के बावजूद कालपी तहसील के ग्राम पंडौरा (कदौरा) निवासी आसाराम गुप्ता के यहां पड़े लाखों की डकैती का खुलासा ना होना एवं वैश्य समाज के उरई कुईया रोड निवासी राज किशोर गुप्ता की नाबालिग बेटी का अपहरण एवं माधौगढ़ तहसील के कस्बा गोपालपुरा निवासी सुधीर कुमार गुप्ता की पुत्री का अपहरण एव कोंच नगर के व्यापारी संदीप अग्रवाल की किराने की दुकान में आग जनि होने के बावजूद उक्त घटनाओं की FIR संबंधित थाना में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही न होने के कारण वैश्य समाज द्वारा जनपद के जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय में उनके प्रतिनिधि विकास जी को 23 मार्च सन 2018 को ज्ञापन देकर अवगत कराया था।जिसमें उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से 1 सप्ताह में खुलासा करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक उक्त घटनाओं के अपराधियों को पकड़ा नहीं गया और ना ही उक्त डकैती कांड का खुलासा किया गया साथ ही अखिल भारतीय व्यक्त एकता परिषद के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र गुप्ता (रानू)विरुद्ध फर्जी FIR दर्ज हो जाने पर आज तक कोई न्याय नहीं मिल सका। इन सभी घटनाओं से समाज में असुरक्षा का वातावरण व्याप्त है। मुख्यमंत्री जी से निवेदन है जल्द से जल्द इन समस्याओं का निस्तारण किया जाए समाज की सुरक्षा की जाए।नही तो हम सभी 24/04/18 को पुनः धरना प्रदर्शन करेंगे।

वही डॉ सुमन्त गुप्ता जी का कहना है कि शहर में आये दिन लूट, डकैती, अपहरण जैसी वारदातें सामने आ रहे हैं।पर उरई शहर का प्रशासन सोया हुआ है।और कहा कि पिछली सरकार से ज्यादा गुंडा राज इस सरकार में है।और कहा कि अगर कोई बड़े नेता या किसी मंत्री के बेटी का अपहरण हो जाता तो क्या पुलिस प्रशासन इतनी देर करता।

 अनिल गहोई बहुगुणा ने कहा कि सभी वैश्य समाज को एकजुट होकर रहना चाहिए।तभी हम आगे बढ़ सकते हैं।और अखिल वैश्य एकता को मजबूत बना सकते हैं।
धरना में शामिल-
संतोष गुप्ता(जिलाध्यक्ष), युद्धवीर सिंह कंथारिया(प्रदेश महासचिव),आशाराम अग्रवाल(अध्यक्ष नगर पंचायत कोटरा),अनिल गहोई बहुगुणा , विवेक गहोई, बृज किशोर गुप्ता (बुंदेलखंड प्रभारी),अजय सोनी(जिला मीडीया प्रभारी), राजकुमार रेंडर, अनिल करेले,भरत करेले, अमित गुप्ता,सुरेश मिसिरिया, अवध सोनी, विपिन सेट सभासद उरई,बालवीर सोनी उरई, , शिवदयाल गुप्ता ,मनोज माहेश्वरी, हरी बाबू गुप्ता, विनोद, निलेश कुमार गुप्ता ,प्रदीप कुमार गुप्ता ,शिवकुमार करेले, कमलेश चंद्र गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, पवन गुप्ता कदौरा ,राहुल कुमार गुप्ता, प्रिंस सिद्धांत गुप्ता, रजनीश गुप्ता,विनोद कुमार, छोटे भाई,फूलसिंह,सलिल बिस्वरी, अंकुर गुप्ता जितेंद्र कंथारिया अमित गुप्ता ,सुनील कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता कदौरा, रवि राठौर, प्रकाश गुप्ता ,प्रियंका गुप्ता, रागिनी गुप्ता ,अनीता गुप्ता जालौन ,माधुरी गुप्ता ,ममता देवरिया ,मधु गुप्ता, पूजा अग्रवाल, ममता गुप्ता ,रेखा गुप्ता, सोनम गुप्ता,डॉक्टर देवेंद्र सेठ, राघवेंद्र गुप्ता, पुरुषोत्तमदास, अनूप कंथारिया* सभी शामिल रहे।

Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.