
लखनऊ
रोडवेज बसों में 22 फरवरी से कर सकेंगे कैशलेस सफर
यात्री बस में किराया देने के साथ पेटीएम, गूगल पे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड सहित यूपीआई मोड से बस कंडक्शन से ले सकेंगे टिकट
यात्री और कंडक्टर के बीच किराए के फुटकर पैसों को लेकर खत्म होगा झंझट
परिवहन निगम नई बस टिकटिंग प्रणाली लेकर आ रहा
नई सेवा प्रदाता संस्था के साथ बीते 23 नवंबर को को हुआ था अनुबंध
अनुबंध के तहत पायलट प्रोजेक्ट लखनऊ व गाजियाबाद क्षेत्रों में 22 फरवरी को एक साथ किया जाएगा लागू।