कोंच(जालौन)। बेमौसम बरसात का कहर ऊपर से ओलावृष्टि की मार आखिरकार अन्न दाता कब तक जीवन यापन के लिए संघर्ष करेगा क्योंकि बदले मौसम के मिजाज से कई ग्रामों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिसके कारण पीडि़त किसान के पास रोने के अलावा सिर्फ एक रास्ता सरकारी मदद का रह जाता है। अगर वह भी किसान को न मिल पाए तो आत्म हत्या के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही सूझता। उक्त के सम्बंध में दिन रविवार को समाज वादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर ने उपजिलाधिकारी राजेश सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि तहसील क्षेत्र के ग्राम दवकाई असूपुरा गेदोली बाबूपुरा आंशिक कुदारी व खाबरी भडारी कैलिया खुर्द आदि ग्रामों में रबि की फसल अधिक बरसात व ओलावृष्टि के कारण काफी नुकसान हुआ है। विधान सभा अध्यक्ष ने एसडीएम से क्षेत्र का सर्वे कराकर किसानों की फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष आत्म प्रकाश नगर प्रभारी देवेंद्र यादव नगर अध्यक्ष रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर सहित तमाम सपाई मौजूद रहे।