0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अनुरागी ने ऐर प्रधान जुझार को किया सम्मानित
उरई (जालौन)। 36 वीं जनपदीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 का आयोजन 27 एवं 28 दिसंबर को स्थानीय इंदिरा स्टेडियम उरई में सभी 9 ब्लाकों की आयोजित हुयी जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऐर के छात्रों ने पीटी का शानदार प्रदर्शन कर अतिथियों को रोमांचित कर दिया। बच्चों के प्रदर्षन की सराहना करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनष्याम अनुरागी ने ग्रामप्रधान जुझार सिंह राजपूत को सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया।जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सोमवार को अंतिम दिन पीटी का आयोजन हुआ जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऐर के छात्र राजेंद्र सोनी, सनत विश्वकर्मा, अयुब खान सिल्पी नगाइच, कल्पना के साथ ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे। जैसे ही बच्चों ने पीटी की शुरूआत की तो मंचासीन अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनष्याम अनुरागी, जिला बेसिक षिक्षाधिकारी प्रेमचंद यादव सहित अनेकों षिक्षक रोमांचित हो गये। फिर उन्होंने बच्चों केप्रदर्शन की सराहना करते हुये उन पर पुरस्कारों की बौछार लगा दी। बच्चों को पुरस्कार देने के में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी,प्रलुव्य निरंजन, विधायक मूलचंद निरंजन सहित अनेकों जनप्रतिनिधि शामिल रहे। अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अनुरागी ने ग्राम प्रधान ऐर जुझार सिंह राजपूत को भी सम्मानित किया।