लखनऊ 24 दिसम्बर 2021। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के गौरव बढ़ाने वाले रत्नों का सम्मान करने के लिए हिंदी न्यूज़ चैनल न्यूज18 नेटवर्क द्वारा ‘उत्तर प्रदेश के रत्न’ अवार्ड से राजधानी के होटल हयात में आयोजित एक समारोह में पवन मिश्रा समेत कई विभूतियों को सम्मानित किया गया।


बैंकॉक में रह रहे पवन मिश्रा ने वहां एक छोटे भारत को बसाने का काम किया है। वह भारतीय परंपरा व कल्चर, भारतीय खान-पान, वेशभूषा आदि को प्रचलित करने में अपना अहम योगदान दे रहे है। गोरखपुर जनपद के मूल निवासी पवन मिश्रा विगत कई वर्षो से भारत और थाईलैंड के संबंधों को और मजबूत बनाने में जुटे है। इनकी ओर से युवा उद्यमी राघवेन्द्र राय ने यह अवार्ड प्राप्त किया। पीएसजी के प्रबंध निदेशक व इंडो-थाई के संचालक पवन मिश्रा ने भारत और थाईलैंड के संबंधों को मजबूत बनाने में अहम कार्य किया है। पवन मिश्रा ने भारत और थाईलैंड की पारंपरिक विरासत को सहेजने के लिए कई कार्यक्रमों का भी सफल आयोजन थाईलैंड में किया जिसमे बड़ी संख्या में भारतीयों व थाईलैंड वासियों ने भाग लिया।