जगम्मनपुर(जालौन)।अति पिछले ग्रामीण इलाके में तत्काल बेहतर चिकित्सा हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के अंतर्गत ग्राम उदोतपुरा जागीर में उप स्वास्थ्य केंद्र का भव्य शुभारंभ किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक रामपुरी डॉ समीर प्रधान ने ग्राम प्रधान भानु प्रताप सिंह की उपस्थिति में उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे अति पिछड़े क्षेत्र को सहजता से तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
ग्राम प्रधान भानु प्रताप सिंह ने रूरल इलाके में चिकित्सा सुविधा शुभारंभ करने के लिए शासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान अशोक कुमार पाल, श्याम सिंह ,मनोज कुमार, गुरुदयाल, जितेंद्र कुमार बीईपीएम,रुपेश कुमारी ,जानकी कुशवाहा एएनएम एवं शांति देवी, मीरा देवी ,सविता, सुषमा आदि आशा बहू व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।