0 अविश्वास के पक्ष में 18 में से 12 सदस्यों ने वोट डाले
हमीरपुर। सोमवार को मुलायम परिवार की करीबी रिश्तेदार और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वंदना यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। 18 सदस्यों वाले बोर्ड के 12 सदस्यों ने अविश्वास के पक्ष में मतदान किया। अध्यक्ष के खिलाफ मतदान करने वालों में सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव के जिला पंचायत सदस्य पुत्र भी शामिल है। अध्यक्ष पद के चुनाव का ऐलान राज्य निर्वाचन आयोग करेगा। इससे पूर्व जिला पंचायत का संचालन शासन स्तर से गठित जिला पंचायत सदस्यों की समिति करेगी।
मतदान करने वाले सदस्य
सौरभ यादव (सपा), कौशल किशोर द्विवेदी (बसपा), मुकेश भदौरिया (कांग्रेस), हरीओम सिंह (भाजपा), जयंती राजपूत (भाजपा), अनुसुइया, कविता बेड़िया, रामचरन, अंजना सिंह, सीता देवी, महेंद्र वीरा, गंगोत्री देवी।
मतदान से दूर रहने वाले सदस्य
डॉ.वंदना यादव, माया दीक्षित, राकेश यादव, अर्चना राजपूत, बसंती देवी अरतरा, देवकीरानी बिहूंनी।
फोटो- अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली जयंती राजपूत की अगुवाई में मतदान करने जाते जिला पंचायत के सदस्य।