काशीरामपुर(काशीखेड़ा) गावं से की शुरुआत, BDAM टीम ने लिया संकल्प, गावं गावं पहुँचायेंगे”जय भीम कारवां”
उरई-जालौन : बुंदेलखंड क्षेत्र में दलितों,वंचितों के हक़ अधिकार व सम्मान के लिए संघर्षरत,सामाजिक संगठन- बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच(BDAM) दुवारा पिछले साल की तरह इस साल भी अपने सभी साथी संगठनों के साथ मिलकर बुंदेलखंड में लगातार – 01 अप्रैल 2018 से 14 अप्रैल 2018 (14 दिवसीय कार्यक्रम- जय भीम कारवां) किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज काशीरामपुर(काशीखेड़ा) गावं से की गई ! काशीखेड़ा गावं में स्थापित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा पर गावं के बच्चो दुवारा माल्यार्पण कर संकल्प के साथ 14 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ कर पूरे गावं में डॉ. अम्बेडकर के गगन भेदी नारों के साथ रैली निकली व सभा की !
कार्यक्रम के बारे में बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक- कुलदीप कुमार बौद्ध ने बताया की पिछले साल भी मंच ने अपने साथी संगठनों के साथ मिलकर लगातार 14 दिन अलग अलग मुद्दों पर कार्यक्रम किया था उसी कड़ी में इस वर्ष भी मंच ने गावं गावं में बाबा साहेब की जयंती व विभिन मुद्दों पर कार्यक्रम का निर्णय लिया ताकि गावं के लोग बाबा साहब के मिशन को जान सकें, और इसके लिए पूरा शेड्यूल जारी किया गया है जिसके तहत गावं गावं में डॉ.अम्बेडकर की 127वीं जयंती पर गावं के बच्चों,दलित बंचित समुदाय के सदस्यों,महिलाओं के साथ लगातार कार्यक्रम कर उन्हें शिक्षित संगठित व जागरूक किया जायेगा, 14 दिवसीय कार्यक्रम की काशीखेड़ा गावं से ही शुरुआत की गई क्यूंकि पिछले सितम्बर माह में इसी गावं की अम्बेडकर प्रतिमा को अपमानित किया गया था जिस पर संघर्ष भी हुआ था व दलित समाज के कई लोग जेल भी गए थे, उसी गावं में बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच की और से गावं में एक – सामुदायिक शिक्षा केंद्र(जय भीम एजुकेशन सेंटर) खोला गया गया जहाँ पर दलित समुदाय के ड्रॉपआउट व कभी कभी स्कुल जाने बाले 30 बच्चे प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करते हे, जिन्हें की गावं की – प्रीतिदेवी व विमल कुमार शिक्षा देते है ! मच दुवारा पूरे जिले में अभी येसे 15 सेंटर चलाये जा रहे है जहाँ पर 450 से अधिक बच्चे प्रतिदिन अपनी स्कुल की पढाई व संबिधान को पढ़ते है !
कार्यक्रम में रामकुमार, रमेशचंद्र, राजकुमार जाटव ने कहा की बाबा साहब ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने दबे कुचले लोगों को जीना सिखाया, हम लोग उनका कर्ज कभी नहीं अदा सकते, साथी ग्रुप के लीडर- विमल बौद्ध ने कहा की हमें बाबा साहब के प्रथम सन्देश लोगों को शिक्षित करने पर बल देना होगा और गावं गावं बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाना पड़ेगा, समता मूलक मंचन के मनोज चौधरी व अनीता ने कहा की गावं में इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता बढेगी हम बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच की टीम की सराहना करते है की वो इस कारवां को गावं तक लेके आये, रिहाना मंसूरी सामाजिक कार्यकर्ता, राजेश्वरी, रीता विश्वकर्मा, व प्रीती ने कहा की बाबा साहब ने कहा थी की हम किसी भी समाज की उन्नति उस समाज में हुई महिलाओं की उन्नति से माप सकते है, तो आज हम सबको महिलाओं व बच्चियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा, कार्यक्रम का संचालन- विमल कुमार बौद्ध ने किया ! कार्यक्रम में बाबा साहब डॉ. आंबेडकर को याद करते हुए खड़े होकर सभी ने संकल्प लिया की हम सब मिलकर बाबा साहब के सपनों को पूरा करेंगे व इस कारवां को बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के साथ आगे बढायेंगे साथ ही समाज के प्रमुख बुद्द्जीवियों,सामाजिक चिंतको,समाजसेवियों,मीडिया के साथियों से इस 14 दिवसीय कार्यक्रम में जुड़ने के लिए आह्वान किया गया !अगले क्रम में – कल 2 अप्रैल चमारी गावं में कार्यक्रम होगा !
जनपद जालौन का 14 दिवसीय कार्यक्रम विवरण निम्नप्रकार है –
01 अप्रैल 2018–काशीरामपुर· बच्चों के दुवारा पूरे गावं में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर रैली· विभिन्न जाति समुदाय के लोगों के घर से रोटी जुटाकर एक साथ सामूहिक भीमभोज (समता का सन्देश)
02 अप्रैल 2018–चमारी· बच्चों के दुवारा पूरे गावं में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर रैली· छुआछुत,भेदभाव का दंश झेलने बाले बच्चों खासकर बाल्मीकि(मैलाढ़ोने) परिवार के बच्चों दुवारा अम्बेडकरजयंती कार्यक्रम
03 अप्रैल 2018–दमरास· बच्चों के दुवारा पूरे गावं में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर रैली· गावं के बिभिन्न जाति समुदाय के अगुवाकार लीडरों व बच्चों के बीच डॉ. अम्बेडकर के जीवन आदर्शों पर संवाद
04 अप्रैल 2018–खड्गुई· बच्चों के दुवारा पूरे गावं में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर रैली· मुस्लिम समुदाय के बच्चों दुवारा अम्बेडकरजयंती कार्यक्रम- डॉ. अम्बेडकर का देश के प्रति योगदान पर चर्चा
05 अप्रैल 2018–जयरामपुर· बच्चों के दुवारा पूरे गावं में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर रैली· अति पिछड़े(OBC) समुदाय के बच्चों दुवारा अम्बेडकरजयंती कार्यक्रम,नाटक-डॉ.अम्बेडकर का देश केप्रति योगदान पर चर्चा
06 अप्रैल 2018–नाका/मरगायां· बच्चों के दुवारा पूरे गावं में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर रैली· बच्चों के दुवारा महाड़ सत्याग्रह पर नाटक की प्रस्तुति, मरगायां में छुआछूत पर कार्यक्रम व सभा
07 अप्रैल 2018–आटा· बच्चों के दुवारा पूरे गावं में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर रैली· बच्चियों के दुवारा नुक्कड़ नाटक व महिलाओं के साथ – हिन्दू कोड बिल पर चर्चा
08 अप्रैल 2018–बीजापुर· बच्चों के दुवारा पूरे गावं में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर रैली· 14 बच्चो दुवारा – डॉ. अम्बेडकर थोड्स(विचार) बोलना व सभा
09 अप्रैल 2018–उरकरा कलां· बच्चों के दुवारा पूरे गावं में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर रैली· बच्चों के दुवारा नाटक(पूना पैक्ट ) व पूना पैक्ट पर समुदाय के साथ संबाद कार्यक्रम
10 अप्रैल 2018–दशहरी/इटोरा· बच्चों के दुवारा पूरे गावं में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर रैली· बच्चों के दुवारा – कला प्रतियोगिता(डॉ.अम्बेडकर) चित्र व पंचायत सदस्यों व गावं के विभिन्न समुदाय के साथ बैठक
11 अप्रैल 2018–चरसोनी· बच्चों के दुवारा पूरे गावं में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर रैली· ज्योतिबाफुले के जीवन आदर्शों पर चर्चा व बच्चों के दुवारा डॉ. अम्बेडकर पर कबिता पाठ कार्यक्रम, प्रतिमा अनावरण
12 अप्रैल 2018–मंगरोल· बच्चों के दुवारा पूरे गावं में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर रैली· डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण, वाल्मीकि समुदाय में मैलाढ़ोने बलि महिलाओं के दुवारा अम्बेडकरजयंती कार्यक्रम
13 अप्रैल 2018–चुर्खी/रिनिया· बच्चों के दुवारा पूरे गावं में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर रैली· अम्बेडकर प्रतिमा की स्थापना, बच्चों के दुवारा नाटक- डॉ. अबेडकर पर, रंगोली बनाना
14 अप्रैल 2018–उरई-जिला मुख्यालयअम्बेडकर चौराहा पर – स्टॉल, डॉ.अम्बेडकर के जीवन व बिभिन्न गावं के कार्यक्रमों की झलकियों पर प्रदर्शनी व डॉ. आंबेडकर चौराहा पर 127 लोगों के साथ माल्यार्पण व सम्मान मार्च (संकल्प कार्यक्रम)