पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार ने कुठौंद थाने का निरीक्षण किया व फीता काटकर थाने में नव निर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया और थाना परिसर में एसपी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया
अधीक्षक रवि कुमार ने बारीकी से थाने का निरीक्षण किया और थाना प्रभारी अरुण तिबारी की पीठ थप थपाई और जनता, व्यापारियों से भी सीधा संबाद किया और उनकी समस्याओ को सुना
और व्यापारियो से भी वार्ता की और लोगो से कहा कि दुकानों में सी सी टीवी कैमरे लगाए और कुछ कैमरे रोड साइड हो जिससे चोर यदि चोरी भी करता है!तो आसानी से पकड़ा जा सके और थाना क्षेत्र के समस्त चौकीदारों से भी पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने वार्ता की और कौंन कब ड्यूटी करता हैं इसके बारे में जानकारी ली और अंत मे सभी चौकीदारों अंग वस्त्र, शाल व माल्यार्पण करके एसपी ने उन्हें सम्मानित किया ।
सवांद कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कुठौंद रामु द्विवेदी, रामआसरे, पूर्ब ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह
क्षेत्र के समस्त प्रकार बंधु, समाजसेवी, व ग्राम प्रधान व आम जनता सहित सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*
एसपी जालौन ने कुठौंद थाने के नवनिर्मित प्रवेशद्वार का किया लोकार्पण
Related Posts
संकल्प सेवा समिति के तत्वाधान में किया गया भोजन वितरण का आयोजन
झाँसी: आज संकल्प सेवा समिति के तत्वाधान में मदर टेरेसा आश्रम में भोजन वितरण का प्रोग्राम सरावगी की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर समिति की अध्यक्षा मंजू…
स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माणाधीन शौचालयों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए है।
उरई(जालौन)।जनपद में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माणाधीन शौचालयों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सख्त लहजे में कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए…