उरई(जालौन)।सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा0 विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार उरई में किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी/पदाधिकारी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गयी व मा0 विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सौरभ कुमार ने साप्ताहिक कार्यक्रमों के विवरण के बारे में बताया कि प्रथम दिवस में दिनांक 24.09.2021 को उद्घाटन समारोह का आयोजन परिवहन विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वार समन्वय स्थापित करते हुए आयोजित किया जाए, जिसमें मख्य अतिथि के रुप में जनपद के मा0 सांसद, मा0 विधायक को आमंत्रित किया जाए और सभी संबंधित विभागें (समस्त निर्माण एजेंसी, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा विभाग) के अधिकारियों को सम्मिलित किया जाए तथा परिवहन से जुडे बस/ट्रक/टाॅटो यूनिसत, एनजीओ के पदाधिकारी, परिवहन निगम के चालक/परिचालक आदि को बुलाया जाए। सड़क सुरक्षा संबंधी प्रचार वाहन को मा0 जनप्रतिनिधि के द्वारा शुभारम्भ कराया जाए तथा कार्यक्रम के समापन में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराया जाए। समस्त विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए, द्वितीय दिवस में दिनांक 25.09.2021 को सभी बस/ट्रक/आॅटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों के यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा पर जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न कराना, तृतीय दिवस में दिनांक 26.09.2021 को सीटबेल्ट एवं मोबाइल डंªकन ड्राइविंग के विरुद्ध सदभावना पूर्ण चेकिंग किया जाना तथा चेकिंग के दौरान उल्लंघन कर्ताओं को कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियो क्लिप को मोबाइल द्वारा दिखाया जाना, चतुर्थ दिवस में दिनांक 27.09.2021 को प्रदूषण जाँच केन्द्रों की चेकिंग व मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की चेकिंग, पंचम दिवस में दिनांक 28.09.2021 को पूर्वान्ह्-परिवहन निगम के अधिकारियों के सहयोग से प्रमुख बस स्टेशन पर कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन जिसमें चालकों/परिचालकों एवं यात्रीगणों को जागरुक किया जाए तथा परिवहन निगम के चालकों हेतु बस स्टेशन पर ही हेल्थ का आयोजन किया जाए जिसमे कोविड-19 के बचाव की जानकारी प्रदान की जाए, अपरान्ह्-अनधिकृत रुप से संचालित बसों के विरुद्ध चेकिंग अभियान। षष्ठम् दिवस में दिनांक 29.09.2021 को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही ख्याति प्राप्त स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से सभी 75 जिलों को जोड़ते हुये बस/ट्रªक/टैम्पों/टैक्सी/आॅटो/ई-रिक्शा चालकों को फस्र्ट रेसपान्डर का प्रशिक्षण दिया जाना, प्रशिक्षणोपरान्त प्रश्नकाल का आयोजन जिसमें उपस्थित सभी वाहन चालकों द्वारा शहर के भीतर अथवा राजमार्ग पर वाहन चलाते समय आने वाली कठिनाइयों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे व सुझाव दिये जायेंगे तथा समापन सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण द्वारा की जायेगी। सप्तम दिवस में दिनांक 30.09.2021 को पूर्वान्ह्-ओवरलोडिंग सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों एवं रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप की सद्भावना पूर्ण चेकिंग किया जाना तथा उल्लंघनकर्ताओं को वीडियो क्लि का मोबाइल द्वारा दिखाया जाना, अपरान्ह्-समापन समारोह टैम्पो/टैक्सी यूनियत एवं ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन के साथ विचार गोष्ठी जिसके अन्र्तगत कोविड-19 से बचाव व सुरक्षित सड़क, सुरक्षित प्रदेश विषय पर जानकारी दिया जाना।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर संतोष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव, यात्रीकर अधिकारी अमित वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) संजीत सिंह, प्रबन्धक, उ0प्र0रा0स0प0नि0, उरई डिपो यातायात प्रभारी केसरी नन्दन चैधरी व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।