(जालौन)।पितृपक्ष शुभारंभ के प्रथम दिवस पर पंचनद तीर्थ क्षेत्र मॆं पितरों को तर्पण करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए।
आपको ज्ञात हो कि पितृपक्ष के 16 दिन पितरों को तर्पण करने के लिए उनके वंशज श्रद्धा युक्त होकर नदी तालाब या पवित्र जल में खड़े होकर जलदान करते हैं मान्यता है कि इससे दिवंगत आत्मा को संतुष्टि मिलती है एवं उनके द्वारा दिए गए आशीर्वाद से जलदान/ तर्पण करने वाला व्यक्ति सुखी संपन्न होता है । आज भादो की पूर्णिमा से आश्विन (क्वांर) मास की अमावस्या तक 16 दिन के पितृ पक्ष के प्रथम दिवस पर पंचनद तीर्थ क्षेत्र में विश्रांत घाट पर क्षेत्रीय लोगों का हुजूम जुटा एवं टोलियां बनाकर यमुना के पवित्र जल में प्रवेश कर कुश हाथों में लेकर चावल, जौ, तिली , पुष्प युक्त जल के साथ श्रद्धा पूर्वक अपने अपने पूर्वजों का तर्पण किया व यमुना घाट पर बैठे ब्राह्मणो को दान दिया।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।