(कुठौंद) युवाशक्ति संगठन दुवारा ब्लॉक कुठौंद के ग्राम पंचायत छानी अहीर मजरा जुगियापुर में युवाशक्ति संगठन की पंचायत लीडर रक्षा कुशवाहा ने महिलाओ के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया और झंडारोहण भी महिलाओं से करवाया और राष्ट्रीय गान हुआ उसके बाद संविधान की प्रस्तावना का पाठन हुआ।
पंचायत लीडर रक्षा कुशवाहा ने बताया की 74 साल देश को आजाद हुए हो गए हैं आज भी महिलाएं खुद एकत्रित होकर कहीं स्वतंत्र दिवस नहीं मना सकती हैं अपनी बात नहीं रख सकती हैं इसी को मद्देनजर रखते हुए हमने आज अपने गांव की सभी महिलाओं को एकत्रित किया और ध्वजारोहण किया और स्वतंत्र दिवस के बारे में सभी को बताया और हमारे गांव की सभी लड़कियों ने भी अपनी अपनी बात रखी गीत गाए गाना गाए।
युवा शक्ति टीम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नरपाल पाल ने कहां की युवाशक्ति संगठन युवाओं के साथ संवैधानिक अधिकारों पर कार्य करता है, है भारतीय संविधान की प्रस्तावना में दिए गए समता, स्वतंत्रता, बंधुता व न्याय की अवधारणा को युवाओं के माध्यम से गावँ गावँ पहुचाना हमारा मुख्य लक्ष्य है।इस मौके पर जिला टीम से युवाशक्ति की साइट लीड सुनीता लकड़ा, युवाशक्ति – बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक कुलदीप कुमार बौद्ध ने युवाओं को संबोधित करते हुये संविधान व संवैधानिक मूल्यों पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया वही आज के कार्यक्रम में डिप्टी साइट लीड आशीष, ब्लॉक कॉर्डिनेटर महेवा जावेद और कर्नाटका से मोक्षदा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*
युवाशक्ति ने पंचायत स्तर पर मनाया स्वतंत्रता दिवस,
Related Posts
अबतक की सबसे बड़ी ख़बर:यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म
Lko Big Breaking यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत…
इस शादी की वजह से लिखी गई आकाश आनंद की बसपा में वापसी की स्क्रिप्ट,ईशान की वेडिंग ने कैसे बदला मायावती का मन
📌आकाश आनंद की बसपा में वापसी की चर्चा ईशान की शादी से जुड़ी 📌मायावती ने आकाश आनंद को माफ कर पार्टी में वापस लिया 📌लखनऊ बैठक में आकाश आनंद…