ग्रामीणों की ग्राम प्रधान,जिलापंचायत सदस्य,ब्लाकप्रमुख आदि सभी से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है मीडिया के माध्यम से
img src=”https://a5q6df74n.cloudimg.io/v7/soninews.net/wp-content/uploads/2021/07/IMG_20210720_162719-scaled.jpg?func=bound&w=300&h=300″ alt=”” width=”300″ height=”300″ class=”alignnone size-medium wp-image-16080″ />
कुठौंद – जनपद जालौन के जालौन तहसील की ग्राम पंचायत कस्बा कुठौंद में पानी की बरसात से लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है हम आपको बता रहे हैं कस्बा कुठौंद से माधौगढ़ के लिए जो रोड है बावली तिराहे से पहले ही रोड तालाब में तब्दील हो चुका है जबकि कई बार शिकायत की गई लेकिन फिर भी बरसात का पानी निकलने के लिए कोई सुविधा नहीं की गई ,और आय दिन राहगीर अपने वाहनों से गिरकर चोटिल हो रहे ।ग्राम पंचायत में पानी भराव की बहुत गंभीर समस्या अभी भी बनी हुई ।लोगो को अब तो से ही कीचड़ में रहने की आदत से बन गई है वहीं सरकारी प्रतिनिधियों से भी आस है कि कब तक इस कीचड़ से छुटकारा मिल सकेगा ।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*