*
रामपुरा के जंगल में एक विशाल धार्मिक स्थल भैरो बाबा जी का मंदिर पर नहीं हो सका पक्का मार्ग*
रामपुरा किला से लगभग तीन-चार किलोमीटर दूर एक अति सुंदर लगभग चार पांच सो वर्ष पुराना भैरव बाबा का अति सुंदर मंदिर है मंदिर परिसर में काफी अच्छा और सुंदर लगता है भैरव बाबा की मंदिर पर हर रविवार को श्रद्धालु काफी संख्या में एकत्रित होते हैं और वहां परसादी भंडारा का कार्यक्रम रखा जाता है दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर प्रसादी ग्रहण करते हैं और अपनी अर्जी विनती मन्नता मांगते हैं लेकिन कहने वाली बात तो यह है कि वहां भैरव बाबा का बहुत ही विशाल मंदिर तो है लेकिन वहां सबसे बड़ी बात तो यह है वहां तक जाने का जो रास्ता है वह रास्ता एकदम बेकार कच्चा टूटा खंडहर सा पड़ा हुआ है देखिए जबकि वहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं फिर भी शासन की कोई नजर नहीं है कम से कम वहां एक सीसी इंटरलॉकिंग करवा देते तो कम से कम लोग वहां बाहर लेकर आराम से पहुंच सकते हैं मेरी शासन प्रशासन से विनम्र निवेदन है कि वहां तक किसी प्रकार से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रोड निर्माण करवा दिया जाए तो अति कृपा होगी जबकि देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार सड़क एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष रुप से ध्यान दे रही है जबकि यहां कच्चा मार्ग भी खंडहर पड़ा हुआ है इसकी सूचना मैंने कई बार प्रिंट मीडिया के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशित किया तब भी अभी तक कोई कार्यवाही या वहां सूचना आदेश जारी नहीं हुआ है ।

*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*