कालपी(जालौन)।आज कालपी कोतवाली पुलिस के हाथो बीती रात्रि एक बड़ी सफलता हाथ लगी तथा कदौरा थाने के गैंगस्टर एक्ट का मुख्य आरोपी एक तमंचा व 2 जिंदा कारतूस के साथ बीती रात्रि गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
आपको मालूम हो कि जनपद के पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह के निर्देश पर वांछित व पुरूस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार व पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा गठित टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूप कृष्ण त्रिपाठी उपनिरीक्षक कृष्ण पाल सरोज व कान्सटेबिल अरविन्द कुमार द्वारा बीती 16 जुलाई को साढे आठ बजे गैंगस्टर एक्ट का मुख्य आरोपी बसीम बेग पुत्र सलीम बेग उम्र करीब 45 वर्ष निवासी गुलौली थाना कालपी जालौन को रायड पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। गैंगस्टर के आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा व 2 जिंदा 315 बोर के कारतूस बरामद हुये। पकडे गये आरोपी के विरूद्ध कालपी कोतवाली में मु0अ0स0 204/21 धारा 3/25 ए एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा कदौरा थाने में मु0अ0स0 63/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मालूम हो कि गैंगस्टर के आरोपी के विरूद्ध वर्ष 2015 मे कालपी कोतवाली में 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम के तहत पहला मुकदमा लिखा गया था तथा उसके बाद एक मुकदमा ट थाना तथा कदौरा थाने में तीन तथा पांच मुकदमा कालपी कोतवाली में पंजीकृत है। कालपी कोतवाली पुलिस को इस आरोपी की काफी दिनों से तलाश थी।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।