💥आरोप प्रत्यारोप के बीच 24 सदस्यों का हुआ मतदान

पूरे उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव का मुकर्रर दिन है।
वही अगर बात करे जनपद जालौन की तो जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भी मतदान किया गया।

मगर जनपद जालौन में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये दावेदारी सिर्फ दो पार्टियों के उम्मीदवारो ने ठोकी है।जिसमे कॉंग्रेस+संयुक्त गठबंधन से उर्मिला सोनकर खाबरी है तो वही भाजपा पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घनश्याम अनुरागी है।

सुबह से ही अपने अपने खेमे में जुगत लड़ाई जा रही थी और मतदान का वक्त शुरू होते ही माहौल में गर्माहट नजर आने लगी जिसमे 24जिला पंचायत सदस्यों ने अपने बोट डाले।
फिर वो घड़ी भी आई जिसका सभी इंतजार कर रहे थे।वो घड़ी थी प्रशासन द्वारा जीत की घोषणा और फिर जिला प्रशासन ने सत्ताधारी बीजेपी के प्रत्याशी घनश्याम अनुरागी को विजयी घोषित कर दिया गया। प्रशासन के अनुसार 24 मत डाले गये जिसमे 18 बीजेपी और 06 कांग्रेस को मिले इस प्रकार 18 वोटो से अनुरागी की हुई जीत और घनश्याम अनुरागी बने जिला पंचायत अध्यक्ष….

मगर वही दूसरी ओर
कॉंग्रेस+संयुक्त गठबंधन की प्रत्याशी उर्मिला सोनकर खाबरी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उनके साथ बेईमानी की गई है सत्ता की मंशा के अनुसार चुनाव में गड़बड़ी कर हराया गया है।

गौरतलब है कि जिला पंचायत चुनाव सत्ता से प्रभावित चुनाव होता है।सीधे तौर पर ये भी कहा जा सकता है कि “जाकी लाठी उसी की भैस” इस बात पर मतदान के एक दिन पहले ही उर्मिला सोनकर खाबरी शोशल प्लेटफार्म फेसबुक पर लाइव होकर जिला प्रशासन और बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी की चिंता जाहिर की थी साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर गड़बड़ी हुई तो बई नेम वो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा लिखवायेंगी।

मगर अब होगा क्या क्योंकि जब चिड़िया चुग गयी खेत अब पछतावा से का होय और बीजेपी ने पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी चुग ली है।

आपको ये भी बताते चले कि वोट डालने वाले कौन कौन थे
वो इस प्रकार है।

1-बबीना – निर्दोष सिंह, यादव(निर्दलीय)
2-अकबरपुर- अतर सिंह पाल(बसपा),
3-परासन- रणविजय निषाद (भाजपा),
4-चतेला- ज्ञानसिंह भदौरिया (भाजपा) ,
5-ऐर- कैलाश राजपूत (बसपा),
6महेवा-मातावती (बसपा)
7-जैसारी कला- अर्चना दिनेश जैसारी (सपा) ,
8-गढऱ- मनोज यज्ञिक (बसपा) ,
9-दिरावटी-मीनाक्षी पटेल (बसपा),
10-पहाडग़ांव-पूनम निरंजन (भाजपा) ,
11-कैलिया- उर्मिला सोनकर (कांग्रेस),
12-खकसीस- अमृता देवी (भाजपा) ,
13-रेंढऱ- घनश्याम अनुरागी (भाजपा),
14-चुरखी निशा देवी चुरखी (सपा)
15-सिकरीराजा- संजीव कठेरिया (सपा),
16-सहाव- पुष्पेंद्र सेंगर (भाजपा) ,
17-शहजादपुरा-रामेंद्र त्रिपाठी (निर्दलीय) ,
18-गोहन-देवेंद्र कुमार सोनी (सपा) ,
19-हरौली- मालती (जनता दल, वीपी सिंह) ,
20-मई- प्रियंका गौतम (बसपा),
21-जगम्मनपुर-ज्योति पांडेय (बसपा)
22-कुठौंद-अनुरुद कुमार (निर्दलीय)
23-बाबली-रेखा विकल प्रजापति (निर्दलीय)
24-सिरसाकलार-अनिल सिंह सेंगर (निर्दलीय)

*रिपोर्ट जनपद जालौन से soni news के लिये अमित कुमार*