उरई(जालौन)।नगर तहसील जालौन में रामेन्द्र त्रिपाठी उरगाँव ज़िला पंचायत सदस्य ने बिजली कटौती को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें मुख्य रूप से जालौन नगर व तहसील के अंतर्गत ग्रामों में 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है।
बिजली कटौती के कारण किसान व ग्रामीण लोग को कृषि के क्षेत्र में भारी नुक़सान हो रहा है। इसलिए अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर व ग्रामीण इलाक़ों में नाला नालियों के साफ़ सफ़ाई ना होने के कारण जल भराव हो जाता है।
जिससे तमाम बीमारियाँ व मछरों के फैलने का डर है इन दोनो समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान हेतु निवेदन किया।
इस मौक़े पर-वैभव श्रीवास्तव एड.,विश्वजीत गुर्जर,साहुल त्रिपाठी एड.,पुनीत महराज,मानवेंद्र यादव,लोकेंद्र पटेल,गोपाल सिहारी, सानु पाठक सहित समस्त समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।