मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र चौकी नंदगांव के प्रभारी चमन शर्मा ने थाना बरसाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह और चौकी प्रभारी चमन शर्मा के द्वारा कामा बॉर्डर पर को जा रही चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को रोका गया जिसमें तीन लोग सवार थे कंटेनर की चेकिंग के दौरान उसमें 20 गोवंश जिंदा पाए गए कंटेनर और तीनों लोगों की चेकिंग में जावेद नामक व्यक्ति पर एक तमंचा समेत तीन जिंदा कारतूस चार खोका कारतूस 315 बोर के और 470 ग्राम नशीला पाउडर पाया गया और कंटेनर पर अंकित नंबर UP 80 BT8212 भी फर्जी पाया गया बरसाना पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही करते हुए गो वंश को चंद्रशेखर बाबा की गौशाला को सुपुर्द कर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी रविकांत पाराशर के द्वारा बताया गया इन तीनों लोगों जिनके नाम जावेद पुत्र खुर्शीद उम्र 29 वर्ष निवासी उतावर पलवल हरियाणा दूसरा आरोपी खीमा पुत्र गोपी उम्र 65 वर्ष निवासी थाना सदर अजमेर एवं तीसरा अभियुक्त छोटू पुत्र बुद्धू उम्र 68 वर्ष को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है इनके कब्जे से 20 जिंदा गोवंश एक तमंचा 315 बोर 3 जिंदा कारतूस 315 बोर 4 खोखा कारतूस समेत चार सौ 70 ग्राम नशीला पाउडर और एक कंटेनर बरामद किया गया है
गिरफ्तार करने वाली टीम में बरसाना थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह के साथ चौकी प्रभारी चमन शर्मा एसआई अर्जुन राठी, यश कुमार, मुख्य रूप से उपस्थित रहे मथुरा से राम शर्मा की खास रिपोर्ट

बाइट,, रविकांत पाराशर क्षेत्राधिकारी गोवर्धन