जालौन-गायर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण का किया गया।उरई(जालौन)।जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत माह मई में 20 मई से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा गया।
इसी क्रम में 20 मई को ग्राम पंचायत गायर की उचित दर की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रत्येक राशन कार्ड धारक(अंत्योदय/पात्र गृहस्थी)को प्रति यूनिट 05 किलोग्राम खाद्यान्न (03 किलोग्राम गेहूं व 02 किलोग्राम चावल) 20 मई से 31 मई 2021 के मध्य निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
जालौन विकासखंड की ग्राम पंचायत गायर में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।
👉🏻वही जालौन विकासखंड के ग्राम गायर के कोठेदार लालजी सिंह निरंजन ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अंतर्गत ग्राम गायर के सभी (अन्तोदय/पात्र गृहस्थी)के कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया रहा है।
सभी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है।
जिसमे 3 किलो गेहू व 2 किलो चावल वितरण किया जा रहा है।
साथ ही कोठेदार लालजी सिंह निरंजन द्वारा सभी लोगो से कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिस व मास्क लगाने की अपील की जा रही है।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।