जबसे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है तबसे सभी जगह पर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी देखने को मिली है. यही हाल यूपी की राजधानी लखनऊ का भी है. जहां पर कोविड मरीजों के साथ आम मरीजों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. जिसे देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने टीम 9 का गठन किया है. जो अस्पतालों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएंगे. वही इस टीम का गठन लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किया है.
लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस टीम का गठन कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यक सेवाओं को मुहैया कराने के लिए किया है. जिसके तहत टीम 9 के सभी सदस्य अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई, दवाइयां समेत अन्य सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का काम करेंगे. इतना ही नहीं ये सभी सदस्य कोरोना मरीजों को अस्पताल में  ही भर्ती करवाएंगे. जिन्हें डीएम ने जिम्मेदारी दी है. साथ ही डीएम अभिषेक प्रकाश ने इन नौ अधिकारियों को नोडल अफसर बनाकर इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.