वृंदावन। कोरोना महामारी के कारण एक तो वैसे ही लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में किसी के साथ हजारों रुपए की ठगी हो जाए तो उस पर क्या बीतेगी। ऐसा ही दर्द सोमवार को कोतवाली में अपनी फरियाद लेकर आए दंपत्ति के चेहरे पर भी देखा जा सकता है। यह पीड़ित दंपत्ति ग्राम छटीकरा निवासी नीरज और उसकी पत्नी रेशमा है। पीड़िता रेशमा के अनुसार वह छटीकरा तिराहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर रुपए निकालने गई थी। इसी बीच आए 4 शातिरों ने चतुराई के साथ उसे बातों में लगाकर उसका एटीएम कार्ड बदलकर पिन नंबर देख लिया और उसे दूसरा एटीएम देकर वहां से फरार हो गए। कुछ देर बाद उसके अकाउंट से 38 हजार रुपए निकलने की जानकारी मिली। जो कि उसके एटीएम कार्ड से मेरठ से निकाले गए थे। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस द्वारा उसकी मदद करने के बजाय कभी साइबर क्राइम सेल मथुरा, कभी वृंदावन कोतवाली तो कभी जैंत चैकी जाने के लिए कहकर चक्कर कटवाए जा रहे हैं।

 

*मथुरा से soni news के लिये राम शर्मा की रिपोर्ट*