गोवर्धन में व्यापार मंडल की देखरेख में हो रही गुटको की कालाबाजारी

गोवर्धन तहसील व्यापार मंडल के अध्यक्ष गणेश पहलवान करा रहे गोवर्धन में कालाबाजारी का काला खेल

विगत दिनों में लॉकडाउन की चलती बढ़ाई गई गुटको की कीमतें

सुपारी लोगे तो ही मिलेगी गोल्डमोहर वह भी एक्सपायर डेट की

मामला है मथुरा जनपद की गोवर्धन का जहां पर बीते कुछ दिनों से पान मसाले की बढ़ती कीमतों और बाजार में हो रही कालाबाजारी को लेकर हंगामेदार स्थिति बनी हुई है
फुटकर विक्रेताओं के द्वारा थोक विक्रेताओं पर 130 के माल को ढाई सौ में बेचने के आरोप लगाए जा रहे हैं और कालाबाजारी की जा रही है

हम आपको बता दें कि विगत पिछले दिनों से लॉकडाउन के चलते गोवर्धन क्षेत्र के बाजारों में पान मसालों की कीमत में अचानक से उछाल देखने को मिला जिसको लेकर कई युवा संगठनों के द्वारा बाजार में हंगामेदार स्थिति पैदा की गई और दुकानदारों के खिलाफ नारेबाजी तक कर डाली जिसे लेकर गोवर्धन क्षेत्र  में कल सेल्टैक्स विभाग और गोवर्धन पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बाजार में कालाबाजारी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था जिसके चलते गोवर्धन क्षेत्र के होलसेलर के द्वारा गुटखा सही कीमत पर बेचने के लिए तहसील व्यापार मंडल के अध्यक्ष गणेश पहलवान की मौजूदगी में गोदाम को खोल दिया गया गोदाम को खुलते ही फुटकर विक्रेताओं को जानकारी मिलते ही फुटकर विक्रेता बड़ी तादाद में गोदाम पर बेची जा रही गुटको को लेने पहुंचने लगे और पिछले कुछ दिनों  गुटके नहीं खरीद पानी की वजह से लेकिन होलसेल के द्वारा अभी भी कालाबाजारी चालू रही जो भी फुटकर विक्रेता गुटके खरीदने पहुंच रहा था उसको जबरदस्ती 10 सुपारी के बंडल खरीदना अनिवार्य कर दिया गया जिसका विरोध फुटकर विक्रेताओं के द्वारा देखने को मिला लेकिन मजबूरी बस वह सुपारी लेने को भी तैयार हो गई लेकिन जब वह सुपाड़ी फुटकर विक्रेताओं के द्वारा खरीदी गई तो उसमें डेट पिछले वर्ष 2020 की दिखाई दी जिसे लेकर फुटकर विक्रेताओं में आक्रोश फैल गया और उनके द्वारा गोवर्धन एसडीएम राहुल यादव को सूचना दी गई उप जिला अधिकारी के द्वारा नायब तहसीलदार को वहां मौके पर भेजा गया तू वहां फुटकर विक्रेताओं की बातों में सत्यता पाई गई

फुटकर विक्रेताओं के द्वारा बताया गया कि हमें जबरदस्ती सुपारी देकर हमको गोल्ड मोर के पैकेट दिए जा रहे हैं लेकिन सुपारी भी एक्सपायरी डेट कि हम को दी जा रही है
प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जब मौके पर पहुंचकर दुकानदार को अरेस्ट करके लाया गया तो वहां मौजूद गोवर्धन तहसील व्यापार मंडल के अध्यक्ष गणेश पहलवान के द्वारा थोक विक्रेता का बचाव करते पाया गया और व्यापार मंडल के अधिकारियों ने उस थोक विक्रेता को सांठगांठ कर जबरन अधिकारियों के चंगुल से मुक्त करा दिया
जब हमारे द्वारा प्रशासनिक अधिकारी से इस मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला फूड विभाग का है जिसकी अधिकारी अभी व्यस्त हैं तो फ़ूड अधिकारी की उपस्थिति में ही इनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी फिलहाल हम इसको छोड़ रहे हैं
आखिर व्यापार मंडल के दबाव में अधिकारी आ ही गए अब देखना यह होगा कि इस तरह गोवर्धन में कालाबाजारी चलती रहेगी या फिर प्रशासनिक अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर गंभीरता से कार्यवाही करेंगे

*रिपोर्ट राम शर्मा मथुरा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.