जालौन/उरई में शीतला मंदिर रोड के पास स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में बसंतपर्व के पावनपर्व पर पण्डित श्री राम शर्मा आचार्य जी का अध्यात्मिक जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
यस,संस्कार,विधारम,जन्मदिन, गुरुदीक्षा संपन्न कराए गए।
वसंत पर्व पर गायत्री ट्रस्ट मंडल तथा सभी सक्रिय परिजनों ने भाग लिया।साथ ही भक्तो के लिए प्रसाद व भण्डारे की भी व्यवस्था की गई।
वहां पर उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन(ग्राम विकास विभाग)द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा कई महिलाओं ने तरह-तरह की स्टॉल लगाई जिसमें अचार,मसाले,तेल,दलिया व घर में यूज होने वाली अनेक प्रकार की सामग्री रखी गई जो समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई।
नशा मुक्ति के लिए भी स्टॉल लगाई गई जिसमें तंबाकू छुड़ाने के लिए समूह द्वारा बनाई गई दवा भी देखने को मिली।
चाइल्ड हेल्प लाइन
1098 का स्टॉल लगया गया जिसमें दिनेश कुमार वर्मा, कशिश,निर्मल ने लोगों को चाइल्ड लाइन1098 के बारे में जानकारी दी गई।
वही मां गायत्री माता का आशीर्वाद प्राप्त सभी लोग खुश नजर आए।
इस मौके पर-अखिल विश्व गायत्री परिवार-श्रीमती सुषमा द्विवेदी प्रमुख प्रबंधक,श्री कल्याण सिंह निरंजन सहायक प्रबंधक,कर्मसेय,डॉ रश्मि शुक्ला, शैलेन्द्र पहारिया,विकास गुप्ता आदि लोगो मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।