उरई(जालौन)।आज दिनांक 22/01/2021को इमरान अंसारी के प्रतिष्ठान पर श्री जनेश्वर मिश्रा जी की पुण्यतिथि मनाई गई इस मौके पर सपा नेता इमरान अंसारी ने कहा स्वर्गवासी जनेश्वर मिश्रा एक महान नेता थे और गरीबों मजनूमो को शुभ चिंतक थे आगे कहा हम सब समाजवादियों के नेताजी के पद चलकर सभी को सेवा करना है और समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाना है इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें चंद्र प्रकाश यादव पूर्व नगर अध्यक्ष जनाब डॉक्टर बारिश जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राज मंसूरी विक्की मंसूरी तौफीक सलमानी ध्रुव राज सुफियान राइन
अल्ताफ खान समाजवादी सदस्य जीशान अंसारी तैयब निजामी राजा बाबू दानिश खान और भी लोग मौजूद रहे सभी लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।