उरई(जालौन)।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के आव्हान पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर प्रदेश में युवा घेरा कार्यक्रम नगर जालौन मे मोहल्ला कटरा स्थित समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी के आवास पर युवाओं से संवाद कर समाजवादी सरकार में चलाएंगे विकास कार्य योजनाओं की चर्चा की गई।
इस मौके पर स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर चर्चा की गई पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मिशन 2022 की तैयारी के विषय में चर्चा हुई इस बैठक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश यादव ने अध्यक्षता की उपस्थित गजराज कुशवाहा,महेंद्र निरंजन,लल्लन श्रीवास्तव,सोनू मंसूरी नगर अध्यक्ष सपा,अरविंद यादव, महिला नगर अध्यक्ष गुड्डी वर्मा, लोकेंद्र पटेल,दुर्गेश यादव, इमरान मंसूरी,मोनू यादव,विनय श्रीवास्तव,मोटू मिश्रा,शकील खान,जाकिर सिद्दीकी, इसाक मंसूरी, कपिल यादव,अनीस मंसूरी विकलांग,इरफान खान,रासिद मंसूरी खनुआ, हाफिज राशिद सिद्दीकी यूथ अध्यक्ष,इनायत सिद्दीकी,आशीष महाराज मलिकपुरा,डॉक्टर इक्लाख खान,कौशल राठौर,प्रदीप याज्ञिक,प्रिंस यादव, रिजवान कुरैशी,जब्बार कुरेशी, याकूब सलमानी,रिजवान मंसूरी, नाजिम मंसूरी,आदि समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जालौन-युवा घेरा कार्यक्रम समाजवादी पार्टी युवाओं से संवाद कर समाजवादी सरकार में चलाएंगे विकास कार्य योजनाओं की चर्चा
Related Posts
जालौन में गौतमबुद्ध नगर की घटना को लेकर सौंपा ज्ञापन।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर गौतमबुद्ध नगर की घटना के विरोध में प्रदेश के समस्त थानों पर ज्ञापन दिया गया। इसी क्रम में जनपद जालौन के जालौन कोतवाली…
अपनी इज्जत के साथ हिंदी कविता की आबरू न उछालो श्रीमान कवि महोदय अपने आप को संभालो:सिद्धार्थ त्रिपाठी
उरई डॉ राज नारायण अवस्थी प्रबंधक कॉर्पोरेट प्रशिक्षण एवं विकास राजभाषा इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद के उरई जालौन शुभागमन पर संवेदना साहित्य समिति ने पूर्व कमिश्नर समाज व…