उरई।(जालौन)- पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-जालौन के माध्यम से प्राप्त गुमशुदा मोबाइलों के प्रार्थना पत्रों को सर्विस लांस टीम द्वारा कठिन परिश्रम कर 16 अदद गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी की गई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2,20000 रुपये है। पुलिस लाइन उरई सभागार में उपरोक्त बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों को वितरित किया गए। मोबाइल वितरित के समय उपस्थित मोबाइल स्वामियों द्वारा अपने अपने मोबाइल को पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग के प्रति भरोसा रखने के साथ-साथ पुलिस के कार्यो की प्रशंसा की गई।
मोबाइल स्वामियों के नाम- राजीव, नीलम ,का0 सुशील, शिवकुमार, वीरेंद्र माली , सत्यम तिवारी ,दीपक तिवारी, अनिल कुमार, डॉ0 विकास, डॉ0 रोहित कुमार ,जगत सिंह,भीकम सिंह,धर्म सिंह ,संदीप सिंह ,गार्गी अवस्थी,रामांशु गुप्ता
बरामदगी करने वाले अधिकारी /कर्मचारीगण-
उ0नि0 मो0 मतीन खान(प्रभारी सर्विलांस सेल),
आरक्षी 751 शोएब आलम (सर्विलांस सेल),
आरक्षी 1036 गौरव वाजपेई (सर्विस लांस सेल ),
आरक्षी 1327 जगदीश चंद्र (सर्विस लांस सेल),
आरक्षी 1012 पवन कुमार (सर्विलांस सेल),
आदि मौजूद रहे।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार