कानपुर देहात में एक शराबी बेटे ने शराब पीने के लिए पैसे ना देने पर अपने माँ बाप पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया माँ बच गयी लेकिन बुज़ुर्ग बाप गंभीर रूप से जल गया जो ज़िला अस्पताल में मौत और ज़िन्दगी के बीच जंग लड़ रहा है शराबी बेटा घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया इस घटना से हर कोई सकते में है वही पुलिस आरोपी शराबी बेटे की तलाश कर रही है
— अस्पताल में दर्द से कराहता ये बुज़ुर्ग , सदमे में डूबी ओर अस्पताल में अपने पति को तिल तिल मरते देखती ये महिला ओर अस्पताल में अफसोस में डूबे रिश्तेदार ये मंज़र है कानपुर देहात का है जहां भोगनीपुर थाना क्षेत्र के गुरगाव में रहने वाले विश्वनाथ ओर उनकी पत्नी को उनके ही बेटे गिरजेश ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दी माँ राजकुमारी किसी तरह बच गयी लेकिन बुज़ुर्ग बाप विश्वनाथ बुरी तरह जल गया जिसकी हालत अस्पताल में नाज़ुक बनी हुई है और इस घटना की वजह थी शराब दरअसल गिरजेश कोई कामधंदा नही करता था और शराब पीने का आदी था बुज़ुर्ग माँ बाप बेटे की चाहत में पैसा दे देते थे आज भी गिरजेश ने अपने बाप विश्वनाथ से शराब पीने के लिए पैसे मांगे तो विश्वनाथ ने पैसे देने से मना कर दिया गिरजेश गुस्से से आग बबूला हो गया और गाड़ी का पेट्रोल लाकर माँ बाप पर डालने लगा साथ ही अपने ऊपर भी पेट्रोल डाल लिया माँ बाहर बदन पर पड़ा पेट्रोल धोने गयी तभी गिरजेश ने अपने बाप विश्वनाथ पर माचिस की तीली फेक दी विश्वनाथ धू धू कर जलने लगा और बेटा गिरजेश फरार हो गया इलाकाई लोगो ने विश्वनाथ को किसी तरह बचाया लेकिन जबतक विश्वनाथ 60 फीसदी जल चुका था जिसका उपचार ज़िला , में चल रहा है
बाइट — राजकुमारी ( आरोपी बेटे की माँ )
— वही घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी पुलिस ने घटना स्थल का जायज़ा लिया और माँ की तहरीर पर आरोपी बेटे गिरजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी गिरजेश की तलाश कर रही है
बाइट — रतन कान्त पांडेय ( पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात )
— बहरहाल इस घटना ने एक बात साफ हो गयी कि शराब आदमी को इंसान से शैतान बना देती है शराब का नशा जब आदमी पर चढ़ता है तो उसे रिश्तो का भी ख्याल नही रहता क्या मा क्या बाप शराब सब भुला देती है