उत्तर प्रदेश पॉलिटिक्ससांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट by Ajay Swarnkar4 December, 2020 @ 15:460 शेयर करें 0 🔊 न्यूज़ को सुने लखनऊ सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट 2012 में चुनाव आचार सहिंता के उल्लंघन मामला प्रचार समय खत्म होने के बाद भी की थी जनसभा मामले में 4 जनवरी को होगी अगली सुनवाई.