जालौन में स्थित गोवर्धन गौशाला में गोपा अष्टमी के उपलक्ष में गौशाला में महोत्सव का आयोजन किया गया इस आयोजन की शुरुआत उप जिला अधिकारी श्री गुलाब सिंह जी ने सदर  विधायक गौरी शंकर वर्मा बीजेपी के जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी ने गौ माता को गुड़ खिला कर पूजा अर्चना की साथ ही जनपद से आए हुए गोपालो और गौ संरक्षण में गौ से  खेती करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया साथ ही आये हुए सभी आगन्तुको के लिए गौभोज का भी प्रबंधन किया गया। इस पूरे आयोजन को कोविड 19 के अनुसार सोशल डिस्टेंसिन का ख्याल रखते हुये किया  गया था।

मान्यताओं के अनुसार  आज के दिन गौ माता को गुड़ खिलाने उनका तिलक और पूजन करने से साल भर किए गए व्रतों का पुण्य प्राप्त होता है इसलिए गोपाष्टमी के दिन पूरे देश में गौ माता का पूजन अर्चन एवं गुड़ खिलाने की रस्म निभाई जाती है।

वही गौशाला की ओर से उत्सव में आई हुई महिलाओं को 11 खाली डिब्बे गौशाला की ओर से दिये गये और उनसे वचन लिया गया कि घर में आटे से बनी हुई भूसी एवं घर का बचा हुआ भोजन गौशाला में दान करें

गोवर्धन गौशाला के संचालक राजा सिंह गदेला ने बताया कि गौ माता की सेवा करने से  गाय को चारा खिलाने से आर्थिक लाभ शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक शांति और आत्मिक उपलब्धि प्राप्त होती है इसलिए उन्होंने कहा कि गौ माता को संरक्षण दे उन्हें प्रेम दे राजा ने कहा की गौशाला में यह कार्यक्रम हर वर्ष कराया जाता है

इस कार्यक्रम में बौद्धिक वार्ता के लिए मोहन चंद तिवारी एडवोकेट ब्रजबिहारी गुप्ता अजय मेहतेरे पुष्पेंद्र राजपूत युवराज लक्षकार आकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट:soni news के लिये जालौन से सुनीता सिंह