झाँसी:अतिक्रमण हटवाने गया दस्ता और व्यापारियों में जम कर हुई तूतू मैंमैं

झांसी: प्रवर्तन दल अतिक्रमण दस्ता नगर निगम झांसी ने आज मानिक चौक और बड़ा बाजार में दुकानदारों को सड़क पटरी पर दुकानदार द्वारा अतिक्रमण का मौके पर मुआयना किया इस दौरान नगर निगम में भूतपूर्व सैनिक अधिकारियों के रूप में लगे हुए थे जब बड़ा बाजार में अतिक्रमण दस्ता पहुंचा तो दो दुकानदारों का एक हजार का का चालन किया जा रहा था उसी क्रम में बड़ा बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश बिरथरे ने विरोध किया उनका कहना था कि पहले आप व्यापारियों को सूचित करें तब कार्रवाई करें और दोनों की जम कर तूतू मैंमैं हुई।बाद में  व्यापार मंडल का विरोध देखकर अतिक्रमण दस्ता लौट गया।वही जाम की बात की जाए तो एक वजह ये भी है कि बड़ा बाजार में आपे रिक्शा  वाले सवारी बिठाने के लिए बड़ा बाजार में भांग की दुकान के सामने एक साथ कई गाड़ियां सवारी भरने के लिए खड़ी कर देते हैं उस पर बाइक सवार भी अपनी बाइक बीच रास्ते में खड़े कर कर चले जाते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है और ये हालात झांसी के सभी बाजारों में देखा जा सकता है पीआरडी जवान  भी लगाए गए है उनके लगने से जाम की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है मगर पूर्ण रूप से नही।

रिपोर्ट:झांसी से soni news के लिए क्राइम रिपोर्टर कमलेश चौबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.