जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई पर सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल महोदय सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा और बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति अत्यंत गंभीर है हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है और प्रदेश की भाजपा सरकार इन पर नियंत्रण पाने में पूर्णतः विफल है प्रदेश में बेलगाम अपराध और बेखौफ अपराधी सत्ता संरक्षण में पल रहे हैं जनता अपने को असुरक्षित मान रही है चारों तरफ
भय,आतंक का माहौल है।
वही कानून व्यवस्था का आलम तो यह है कि बलिया में 15 अक्टूबर को दिन दहाड़े राशन की दुकान के आवंटन में हुए विवाद में भाजपा नेता ने एक युवक को गोली मार दी उस समय एसडीएम और सीओ भी मौजूद थे पुलिस की पकड़ में आने के बाद भी आरोपी को भाग जाने दिया। बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं से सभी लोग विचलित हैं।
प्रदेश में किसी भी अपराधी को अपराध करने में जरा भी संकोच या शर्म नहीं आती है क्योंकि उसे सत्ता का संरक्षण का भरोसा होता है कि भाजपा सरकार दलित और समाज के कमजोर वर्गों के हितों की अनदेखी कर रहा है हाथरस में दलित बेटी के साथ दुष्कर्म और उसकी नृशंस हत्या के बाद आधी रात को पुलिस ने उसका शव जला दिया पुलिस प्रशासन का यह रवैया भी अत्यंत शर्मनाक रहा है रेप की घटनाओं के बाद गलानी में आत्महत्या कर जान दे दी।न केवल हाथरस,अपितु बलरामपुर आजमगढ़ बुलंदशहर भदोही लखनऊ बाराबंकी बागपत मेरठ फतेहपुर अलीगढ़ उन्नाव लखीमपुर खीरी मथुरा महाराजगंज प्रयागराज और पीलीभीत में भी हैवानियत की घटनाओं से प्रदेश की बदनामी हुई है पुलिस की लीपापोती और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण से कानून मानने वाले नागरिक विचलित हैं प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है निश्चित रूप से प्रदेश में संवैधानिक संकट की स्थिति है सत्तारूढ़ सरकार ध्वस्त कानून व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह विफल प्रदेश में विकास अवरुद्ध है जनता त्राहि-त्राहि कर रही है इन स्थितियों में गंभीर प्रश्न है कि जनधन की सुविधा मिलेगी या नहीं जनता की सुरक्षा का क्या होगा प्रदेश में संवैधानिक मर्यादा का पालन होगा या नहीं हमें आशा है कि आप अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करेंग।
वही जनपद की समस्या हैं जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाया जाए नहर का पानी टेल तक पहुंचाया जाए तथा टेल पर सिंचाई कराई जाए सरकारी नलकूप चालू कराए जाएं तथा खराब नलकूप ठीक कराए जाएं ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली दी जाए बिजली चोरी के नाम पर जनता का शोषण रोका जाए अन्ना जानवरों को व्यवस्थित किया जाए पालघाट के यमुना पुल पर चल रहे कार्य की गतिशीलता बढ़ाई जाए निर्माण कार्य लगभग 11 वर्ष से चल रहा है अभी तक पूरा नहीं हुआ है किसानों को खाद बीज समय से उपलब्ध कराए जाएं।
इस मौके पर–समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव दादी,जयशंकर द्विवेदी,महेश द्विवेदी सर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव, जमालुद्दीन पप्पू, वीरेन्द्र यादव,वेदप्रकाश यादव नगर अध्यक्ष, मु. अकील अंसारी, सोनू मंसूरी,शील गौतम, शबीउददीन नगर महासचिव,विधानसभा अध्यक्ष उरई भानू राजपूत, विधानसभा उरई महासचिव संतोष कोरी (जीनू),जीवन प्रताप बाल्मीक,वैभव श्रीवास्तव,महिला जिलाध्यक्ष मण्डवी,दीपराज गुर्जर, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर।