जालौन-भटकता निषाद समाज एकता उत्थान महासभा ने मत्स्य विभाग के अधिकारी पर लगायें आरोप।

जालौन-भटकता निषाद समाज एकता उत्थान महासभा ने जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
और कहा कि आर के श्रीवास्तव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालन पद पर उन्होंने मछुआ विरोधी कार्य करते हुए उन्होंने मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिo विजुआपुर सचिव सीताराम निषाद को 1 वर्ष से विभाग के चक्कर लगाते रहे और समिति को सक्रिय व निर्वाचन कराने की टालमटोल करते रहे तथा माफियाओं की समांतर माध्य जीवी सहकारी समिति बिजुआपुर की नया बैंक खाता खुलवाकर 5000रू जमा कराएं नए सभी फर्जी सदस्य बनाकर समिति को सक्रियता की संतुष्टि कर मछली ठेके की नीलामी में भागीदारी करा दी।यहां तक कि उसी फर्जी समिति के नाम पर दैनिक भाड़े पर मत्स्य आखेट की स्वीकृति कर सच्ची समिति के रूप में दर्ज करा दी जिससे गरीब मछुआरों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया।यहां तक कि कई और समितियों की सक्रियता निर्वाचन में बाधा डालते रहे हैं ताकि माफिया किसी प्रकार के ठेके पट्टे लेने में सफल हो जाएं। फर्जी समिति बिजुआपुर के निर्वाचन हेतु भी सूची का सत्यापन संतुष्टि कर निर्वाचन कार्यालय भेजकर निर्वाचन करने का प्रयास किया जा रहा है उपनिदेशक मार्क्स सहकारिता उपनिबंधक उत्तर प्रदेश लखनऊ से फोन कर आया तो नहीं माने श्री जयप्रकाश निषाद राज्यसभा सदस्य सांसद गोरखपुर से समितियों के पक्ष में मछुआ समुदाय की सहायता कर पट्टे दिलाने व उक्त अधिकारी को करवाया तो सांसद जी के बारे में उल्टा सीधा कहने लगे ऐसे कट धर्मी एवं भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल निलंबित कर जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
यदि 07/10/2020 तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो दिनांक08/10/2020 दिन गुरुवार को जालौन औरैया मार्ग ग्राम शंकरपुर पर 12:00 बजे चक्का जाम करेंगे 15 तारीख को कालपी पुल पर दिन के 12:00 बजे चक्का जाम किया।
जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस मौके पर-बलराम सिंह, रामनरेश निषाद,जयसिंह,प्रवीण प्रजापती,माताप्रसाद,आनंद कुमार,महेश,दिनेश,श्रीराम,लल्लू, तुलसीराम,सुरेश,रमाकांत,कुंजी सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर soni news जनपद जालौन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.