जालौन-पूर्व कैबिनेट मंत्री ने आज जनपद जालौन में दीपू त्रिपाठी के नेतृत्व में कालपी से लेकर स्वागत का सिलसिला चालू हुआ ओर लोग घंटों धूप में खड़े होकर अपने नेता दीपू त्रिपाठी के आवाहन पर अभिषेक मिश्रा जी का जगह जगह पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत करने के लिए लोग अपने नेता का इंतजार करते रहे जैसे जैसे समय ज्यादा होता गया लोग ओर उत्साहित होकर अपने नेता से मिलने के लिए खड़े रहे। भगवान परशुराम का मंदिर का शिलान्स जालौन में होना था लेकिन लोग स्वागत के लिए अपने अपने गांव से सड़कों पर आ गए जालौन पहुंचते-पहुंचते शाम हो गई लेकिन ब्राह्मण समाज के लोग अपने नेता को सुनने के लिए एलएस गार्डन में पूरे दिन बैठे रहे जैसे ही शाम को गार्डन में भगवान परशुराम चेतना पीठ की संस्थापक अभिषेक मिश्रा का आगमन हुआ लोगों में एक अभूतपूर्व जोश जागा और फिर लोगों ने जय परशुराम के नारे लगाकर पूरे माहौल को गर्म कर दिया पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने मंच से ही दीपू त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया। और कहा अगर सभी नेता इसी तरीके से जमीनी स्तर पर काम करें तो कहीं ना कहीं हमारी समाज का हमारे लोगों का उत्थान कोई रोक नहीं सकता उन्होंने कहा मैं वादा करता हूं मैं आप लोगों के बीच आया हूं अगर कभी भविष्य में राजनीति और आप लोगों में से किसी एक को चुनना पड़ा तो मैं राजनीति छोड़ आप लोगों का साथ दूंगा शाम 7 बजे भगवान परशुराम जी के मन्दिर का शिलान्यास किया।
भगवान परशुराम चेतना पीठ के तत्वाधानं मे संपन्न हुआ।
इस मौके पर-नीशू पाठक,उमेश दीक्षित,पिन्टू महाराज,गोरिश दुबे, डेज्जी महाराज,शिन्टू महाराज,, प्रत्यूष दुबे,सोनू पाठक,अम्ब्रेश महाराज,समीत तिवारी,धर्मेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन।