जयनगर थाना परिसर में जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया …इस बैठक में जयनगर प्रखंड अंतर्गत मुखिया .पंचायत सदस्य .छात्र नेता .विभिन्न पार्टियों के सम्मानित सदस्य गण के साथ प्रखंड प्रमुख साहित आमजन शामिल हुये । इस बैठक में शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण .पुलिस बल की सम्वेदन शील जगहों पर तैनाती .अश्लील गानों पर पाबंदी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई ।


इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी .थानाध्यक्ष उमाशंकर राय .प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह .छात्र नेता अनुरंजन सिंह सहित जयनगर चेम्बर से पवन यादव मोहमद इदरिस मंसूरी .राजकुमार यादव रामचन्द्र गोविन्द मुखिया संजीव .अरुण कुमार मोहमद जिलानी सीताराम दास मोहमद अमीरुद्दीन नगर पंचायत उपाध्यक्ष पति अमर ठाकुर पार्षद विनोद शर्मा .गाँगा जी अरुण पासवान पार्षद पति . पत्रकार सहित दर्जनों सदस्य शामिल हुये

==जयनगर अनुमंडल से वीरेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट बिहार==