उरई-बीते बर्ष मोहर्रम में अहम जिम्मेदारी निभाने बाले दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली उरई में किया अटेच।
बीते एक साल पहले जनपद में मोहर्रम की 10 तारीख को कर्बला में सुपुर्द खाक होने जा रहे ताजियों में अहम जिम्मेदारी निभाने बाले तेज तर्रार दरोगा साबिर अली को जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने एक बार फिर से जनपद मुख्यालय की कोतवाली में अटेच कर दिया।कियुकि पिछले वर्ष दरोगा साबिर अली और दरोगा रबि कुमार मिश्रा ने मोहर्रम की 10 तारीख पर मुख्यालय में चल रहे ठड़ेश्वरी मन्दिर के मेले की भीड़ वही दूसरी ओर कर्बला में जाने के लिए हजारों मुस्लिम समाज के लोगो को दोनों ही दरोगाओं ने मुख्यालय स्थिति जेल रोड पर अपने साथ हमराहियों को बीच रोड पर रस्सी की बेरागेटिंग करके एक तरफ़ हिन्दू और दूसरी तरफ मुस्लिम समाज के लोगो को अपने अपने मुकाम पर पुहचाने में मदद की थी।जिसकी सरहना जनपद में जोरो पर थी।और लोगों ने बाकायदा बीडियो भी चलाये थे। जिसको ध्यान में रखकर शनिवार को फिर से पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने फिर से तेजतर्रार एसआई साबिर अली को जनपद उरई की कोतवाली में अटेच कर दिया। इसके अलावा उन्होंने एट थाना में तैनात एसआई सफीक खान को कोतवाली कालपी में तैनाती दी है।

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर soni news जनपद जालौन।