अतरौलिया थाना के अंतर्गत कनेला गांव में पूर्व प्रधानाचार्य स्वास्थ्य में थोड़ी सी दिक्कत आने के कारण परिजनों ने नजदीकी निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर के पास दिखाने के लिए ले गए जहां पर डॉक्टर को शंका होने पर डॉक्टर ने सलाह दिया कि इनकी कोरॉना की जांच करवाई जाए इनकी जांच के लिए नजदीकी सीएचसी सेंटर पर और आधे घंटे के अंतराल पर एक निजी लैब पर सेंपल भेजा गया

जिसमें निजी निजी लैब वाले की रिपोर्ट पॉजिटिव आई रिपोर्ट को पॉजिटिव आते ही परिजनों ने पूर्व प्रधानाचार्य 65 वर्षीय को आजमगढ़ चक्रपानपुर हॉस्पिटल में आइसोलेट कर दिया और अपने परिवार को भी कोरटाइम कर दिए फिर नजदीकी सीएचसी सेंटर के अधीक्षक का फोन आया था आप के मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव है जिससे कि परिवार वाले हैरान हो गए यह सोच कर कि हमने तो अपने पेशेंट को आइसोलेट करवा दिया गलती से कहीं वह कॉरोना के पेसेंटो के साथ रहकर पॉजिटिव न हो गये हों

रिपोर्ट:विशेष त्रिपाठी