उरई जालौन भारत विकास परिषद बुन्देलखंड प्रान्त में उरई की मुख्य एव मैंथिलीशरण शाखा ने बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई में एक सदस्य एक बृक्ष के साथ बृक्षारोपण कर 151 पौध रोपित कर मनाया 58 बा स्थापना दिवस समारोह समारोह में मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथि श्री दीपक जी जिला प्रचारक आरएसएस एव रामेन्द्र सिंह बना जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जालौन।के साथ प्रान्तीय अध्यक्ष इं अजय इटौरिया,जीवन राम गुप्ता,प्रान्तीय संगठन मंत्री भूपेंद्र कंथारिया दोनों शाखा के अध्यक्ष अनुरुद्ध गुप्ता,डॉ सी पी गुप्ता सचिव राजेश निगो तिया, ब्रजकिशोर,गुप्ता कोषाध्यक्षो में सीताशरण गौतम,सहित सदस्यों ने सहभागिता की।इसके साथ ही सभी सदस्यों को कोविड19 की सुरक्षा हेतु किट का वितरण किया गया जिसमें एक 500मल अल्कोहलिक बेस सेनेटाइजर,सोडियम हाइपो क्लोराइड 1लिट्,वेजिटेबल के विगों न 500ml मास्क-5स्प्रे ,ग्लव्स 5 दिए गये।

कार्यक्रम में पहुँचे सभी लोगो का थर्मल स्क्रीनिंग के टेम्प्रेचर लिया गया एव सभी अथितियों ने विद्यालय के टीचरों के दुवारा आन लाइन लाइव क्लास भी देखे एव सराहा।एव अजय इटौरिया के कुशल भारत विकास परिषद बुन्देलखंड प्रान्त में उरई की मुख्य एव मैंथिलीशरण शाखा ने बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई में एक सदस्य एक बृक्ष के साथ बृक्षारोपण कर 151 पौध रोपित कर मनाया 58 बा स्थापना दिवस समारोह।समारोह में मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथि दीपक जिला प्रचारक आरएसएस एव रामेन्द्र सिंह बना जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जालौन के साथ प्रान्तीय अध्यक्ष इं अजय इटौरिया,जीवन राम गुप्ता,प्रान्तीय संगठन मंत्री भूपेंद्र कंथारिया दोनों शाखा के अध्यक्ष अनुरुद्ध गुप्ता ,डॉ सी पी गुप्ता सचिव राजेश निगो तिया, ब्रजकिशोर,गुप्ता कोषाध्यक्षो में सीताशरण गौतम रहे।प्रान्तीय अध्यक्ष 8 अजय इटौरिया ने 58 बे स्थापना दिवस की वधाई एव शुभकामनाएं देते हुए परिषद स्थापना दिवस 10 जुलाई 1963 को दिल्ली में एक शाखा का शुभारंभ हुआ था आज पूरे देश मे 8 रीजन में 68 प्रान्त में करीव 1500 शाखों में 1.5 लाख सदस्यों परिषद में सेवा कार्य कर रहे है परिषद आज एक बात बृक्ष बन कर सम्पर्क सहयोग संस्कार सेवा समर्पण के साथ स्वस्थ भारत समर्थ भारत की परिकल्पना को साकार करने मेंपरिषद का एक एक सदस्य जुटा हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक दीपक जी ने परिषद के प्रेणना स्रोत स्वामी विवेकानंद जी दे आदर्शों पर कार्य करने बाली एव जिला अध्यक्ष मुख्य अतिथि रामेंद्र जी बना ने परिषद के सभी पदाधिकारियों की के कार्यों से जनमानस में निःस्वार्थ कार्य करने के लिये सभी सरहना करते हुए जीबन राम गुप्ता एव युवा कर्मठ प्रान्तीय अध्यक्ष अजय इटौरिया के कुशलता के साथ 6 जिलों में परिषद केकार्य के लिये मुक्त कांठ से सरहना की। उनके जन्म शताब्दी वर्ष से स्थापित परिषद के कार्यों की सराहना की। हुई प्रुइसके साथ ही सभी सदस्यों को कोविड 19 की सुरक्षा हेतु किट का वितरण किया गया जिसमें एक 500मल अल्कोहलिक बेस सेनेटाइजर ,सोडियम हाइपो क्लोराइड 1लिट्, वेजिटेबल के विगों न 500ml मास्क-5स्प्रे ,ग्लव्स 5 दिए गये। कार्यक्रम में पहुँचे सभी लोगो का थर्मल स्क्रीनिंग के टेम्प्रेचर लिया गया एव सभी अथितियों ने विद्यालय के टीचरों के दुवारा आन लाइन लाइव क्लास भी देखे एव सराहा।एवं अजय ईटोरिया के कुशल नेतृत्व की सराहना की इस अवसर पर प्रान्तीय टीम में रितेश तरसौलिया, संजीव सिपौल्या प्रान्तीय मीडिया प्रभारी,प्रमोद कथिल लखन लाल चंदिया,एव पबन गुप्ता,युद्धवीर कन्थरिया,लक्षण बाबानी देवेंद्र यादव,आशीष सेठ डॉ नबाब सिंह जादौन,महावीर सरावगी,अवधेश तिवारी,प्रदीप महतेले,सहित परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।