कानपुर देहात में आज टाटा मोटर्स और सिकन्दरा पुलिस ने गाड़ियों में डाले जाने वाला नकली कूलैंड बेचने वाले दुकानों में छापा मारा छापामारी के दौरान संयुक्त टीम को लगभग 600 लीटर कूलैंड बरामद किया , इस संयुक्त छापेमारी के दौरान सिंकन्द्रा क्षेत्र के ऑटो मोबाइल दुकानदारो में हड़कम्प मच गया और अपनी अपनी दुकानों में शटर गिराकर भाग गये
 टाटा मोटर्स के पास नकली टाटा के नाम से कूलैंड बेचने की शिकायत काफी दिनों से आ रही थी जिसके जाँच करने को टाटा मोटर्स के सीनियर अधिकारी अपनी टीम के साथ सिंकन्द्रा पहुंचे और वहाँ सिंकन्द्रा थाने में जाकर पुलिस को नकली कूलैंड बेचने की जानकारी दी जिसके बाद सिंकन्द्रा पुलिस और टाटा मोटर्स की टीम सिंकन्द्रा थाना क्षेत्र के सूर्या पेट्रोल पंप के पास दो दुकानों में जाकर छापेमारी की छापेमारी के दौरान टीम को 600 लीटर नकली कूलैंड पकड़ा पकड़े गए कूलैंड की मार्केट बाजार में कीमत लाखो रुपये बताई जा रही है दुकानदारों को छापेमारी की सूचना मिलते ही क्षेत्र के दुकानदारो में हड़कम्प मच गया और अपनी अपनी दुकानों में ताले लगाकर भाग खड़े हुए

टाटा मोटर्स कम्पनी से आये सीनियर अधिकारी हृदय नारायण ने बताया कि यह माल नकली है और टाटा मोटर्स कंपनी के नाम से बेचा जा रहा है कंपनी व ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है इसके इस्तेमाल से जल्द ही गाड़ियां खराब हो जाती हैं ऐसी ही शिकायत एक कस्टमर के द्वारा कंजूमर कोर्ट में कंपनी के खिलाफ की गई थी इसके बाद कंपनी ने हरकत में आकर सैंपल प्राप्त करके इस कार्यवाही को अंजाम दिया

बाइट –  हृदय नारायण (सीनियर अधिकारी टाटा मोटर्स)