
जालौन।31 दिसम्बर को अकोढ़ी दुबे में मंडलायुक्त का सम्भावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। शनिवार को सी डी ओ ने गांव में पहुंच कर गोशाला, स्कूल, हर घर जल योजना, पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण में मिली खामियों को दुरुस्त कराने के लिए मौके पर डटे रहे।
मंडलायुक्त विमल कुमार का 31 दिसम्बर को अकोढ़ी दुबे में चौपाल लगाने का कार्यक्रम सम्भावित है।
वही मंडलायुक्त के सम्भावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।शनिवार को गांव की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास अपने अधीनस्थों के साथ गांव में पहुंच गये।
जहाँ उन्होंने गांव में गोशाला को देखा तथा ”जानकारी मांगी तो रजिस्टर पंचायत भवन में होने के कारण आंकड़े नहीं मिल सके” उन्होंने गोशाला का बारीकी से निरीक्षण किया तथा गोवंशों के खाने, पीने, ठंड से बचाने के उपाय, भूसा भंडारण, अलाव की जानकारी ली तथा उन्हें दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, पंचायत कार्यालय, एकीकृत ठोस अवशिष्ट प्रबंधन ( R R C) सेंटर, हर घर नल से जल योजना कार्यालय में जाकर व्यवस्थाएं देखी तथा उन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिए।सी डी ओ ने गांव में रहकर उन्हें दिखी खामियों को अपने सामने ठीक कराया।
मंडलायुक्त के आगमन को लेकर विकास विभाग समेत सभी विभाग सक्रिय हो गये हैं तथा व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने में जुट गये हैं।
इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी पवन तिवारी, अवर अभियंता जल निगम संजय कुमार समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।