

उरई(जालौन)।राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी ने वर्चुअली माध्यम से आयुष्मान भवः अभियान का बटन दबा कर शुभारम्भ किया।
जिसका सजीव प्रसारण जिला पुरूष चिकित्सालय में विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अवनीश बनौधा सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने देखा व सुना गया।
विधायक सदर व जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अंगदान की शपथ दिलायी कि ‘मै प्रतिज्ञा करता हूं कि मै अपने ऐसे अंगो एवं उत्तकों को, जिनका उपयोग मेरी मृत्यु के पश्चात किसी को नया जीवन देने के लिये, दान करूंगा।
हमारे देश में अंगो और उत्तकों की कमी को देखते हुये मै यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि मै अपने परिवार, मित्रों और देशवासियों को अपने अंग एवं उत्तक दान करने के लिये प्रेरित करने के सभी प्रयास करूगा।‘
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 17 सितम्बर 2023 से आयुष्मान भवः अभियान, सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड अभियान का संचालन किया जायेगा।
सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत समस्त एच0डब्लू0सी0, पी0एस0सी0, सी0एच0सी0, जिला अस्पताल में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जायेगा, साथ ही रक्तदान के संबंध में प्रेरित किया जायेगा, मृत्यु के पश्चात अंगदान हेतु प्रेरित किया जायेगा एवं शपथ दिलायी जायेगी, आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से छूटे हुये पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। आयुष्मान मेले का आयोजन 17 सितम्बर 2023 से किया जायेगा जिसमें प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एण्ड वेलनेस उपकेन्द्र स्तर पर मेले का आयोजन किया जायेगा एवं गम्भीर रोगियों का सन्दर्भन भी किया जायेगा तथा सी0एच0सी0 स्तर पर प्रत्येक रविवार को मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ, चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा सेवा दी जायेगी। आयुष्मान सभा में सभी बी0एच0एन0सी0/महिला आरोग्य समिति स्तर पर 2 अक्टूबर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया जायेगा एवं आयुष्मान सभा में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जायेगा। आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड में आयुष्मान कार्ड का वितरण आभा आयेगी के कार्ड बनाये जायेगे, गैर संचारी रोगों के लिये 30 वर्ष से अधिक आयु वालो की स्क्रीनिंग एवं टी0वी0 की जांच एवं टी0वी0 रोगियों का सफल उपचार, स्किल सेल रोग की स्क्रीनिंग शत प्रतिशत की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुनीता बनौधा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, डा0 देवेन्द्र भिटौरिया, डा0 प्रशान्त निरंजन सी0एम0एस0 राजकीय मेडिकल कालेज आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।