
उरई(जालौन)।आशीष गुर्जर (दमां)प्रदेश सचिव (उ०प्र०) एवं प्रभारी माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नेतृत्व में ग्राम प्रधान पचीपुरा कला की श्रीमती
रागिनी निरंजन ने अपने 255 समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली और इन्हें पार्टी की तरफ से ब्लॉक सचिव (कोंच) महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी भी दी गई।
इस कार्यक्रम में आशीष गुर्जर ने सम्बोधित करते हुये कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में अभूतपूर्व बदलाव करके दिखाये है और वही सभी काम उत्तर प्रदेश में भी लागू हो सकते हैं।
अगर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी तो दिल्ली मॉडल यहाँ भी लागू किया जायेगा।
इसी के साथ विनय कुमार रजक ने भी अपने 148 साथियों के साथ प्रदेश सचिव से अन्य कार्यक्रम में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली और उनको विधानसभा सचिव (माधौगढ़)की जिम्मेदारी दी गई।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला सचिव (जालौन)
माधौगढ़ विधानसभा सहप्रभारी सुनील परिहार,
विधानसभा अध्यक्ष रामकिशोर खरे के साथ और अन्य साथी मौजूद रहे |
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।